Advertisment

CG News: बस ऑपरेटर्स की दादागिरी से करोड़ों की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की योजना हुई कबाड़

भिलाई में 115 करोड़ की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की योजना कबाड़ हो गई। सुपेला बस डिपो में 3 साल से खड़ी 70 बसों का केवल नाममात्र का ढांचा ही रह गया है.

author-image
Manya Jain
CG News: बस ऑपरेटर्स की दादागिरी से करोड़ों की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की योजना हुई कबाड़

CG News: भिलाई में 115 करोड़ की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की योजना कबाड़ हो गई। भिलाई के सुपेला बस डिपो में लगभग 3 साल से खड़ी 70 बसों का केवल नाममात्र का ढांचा ही रह गया है.

Advertisment

कोविड काल में बस के पहिए ऐसे थमे कि दोबारा वह चलने लायक ही नहीं बचे। हालात यह है कि डिपो में खड़ी बसों के एक-एक पूर्जे खोलकर चोर ले गए।

इधर पब्लिक डिमांड पर इन बसों को निगम ने दोबारा शुरू करने की कोशिश भी की थी.

लेकिन प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी के चलते सिटी बस के लिए सवारी ही नहीं मिल रही। हालात यह है कि साल भर पहले शुरू 70 बस हुई और अब 8 बसों में से सिर्फ 2 बस चल रही है.

Advertisment

संचित निधि मिलने के बाद भी नहीं शुरू हुई बसें

कबाड़ों के ढेर में खड़ी यह बसें कभी शहर और आसपास के गांवों की सड़कों पर सरपट दौड़ा करती थी.

लेकिन अब यह बस दोबारा दौड़ने लायक ही नहीं बची। इन बसों को खरीदने के लिए भिलाई निगम ने अपनी संचित निधि से 10 करोड़ रुपए भी दिए थे.

जिले तत्कालीन सरकार ने वापस करने का भी वादा किया था, लेकिन निगम को न तो वह 10 करोड़ वापस मिले और न ही बसें दोबारा शुरू हो पाई।

Advertisment

संबधित खबर:

CG News: छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, रायपुर और दुर्ग से मिले 3 नए संक्रमित, एंबुलेंस में लगेगा जीपीएस सिस्टम

निगम कमीश्नर रोहित व्यास ने कहा कि अभी 2 बसें चल रही है और बाकी बसों को चलाने की जिम्मेदारी उस एजेंसी की थी जिसने इसका काम लिया है।

उन्होंने भी स्वीकार किया कि सिटी बस नहीं चलने की वजह से पब्लिक को दिक्कत हो रही है।

Advertisment

बस ऑपरेटर्स ने चलाई दादागिरी

भिलाई निगम प्रशासन ने एक बस ऑपरेटर को इसका ठेका भी दिया। जिसमें बस संचालक को खुद सारा खर्च कर पूरी बसें ठीक करानी थी और उसे दोबारा परमीट लेकर अलग-अलग रूट में शुरू करनी थी.

लेकिन बस ऑपरेटर्स की दादागिरी के चलते कई रूट पर आज भी इस ठेकेदार को परमीट नहीं मिल पाई। कुल मिलाकर अब सवाल यह है कि पब्लिक के पैसे से शुरू किए गए.

इस पब्लिक ट्रांसपोर्ट का फायदा जनता को ही नहीं मिल पा रहा है और मनमाने किराए के बीच पब्लिक टैंपों और निजी बसों में सफर करने के लिए मजबूर है।

एजेंसी का कहना है उन्हे अब तक परमिट नही मिला है, परमिट मिलते ही और बसों का संचालन रूट में होने लगेगा.

ये भी पढ़ें:

Year Ender 2023: पल भर में खाक हुईं हजारों जिंदगियां, जिनपिंग लगातार तीसरी बार बने राष्ट्रपति, किस लिए याद रखा जाएगा ये साल?

MP News: सीएम यादव बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जांच के आदेश जारी

Priyanka Gandhi News: मुश्किल में प्रियंका गांधी, ED की चार्जशीट में पहली बार आया नाम; जानें क्या है पूरा मामला

पर्यवेक्षकों की पोस्टिंग में अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल, कम रैंक वालों को मिली मनचाही पोस्टिंग

Bhopal News: आकृति ग्रुप के अधूरे प्रोजेक्ट टेकओवर करेगा हाउसिंग बोर्ड, जानें NCLAT के किस फैसले से जगी 3000 पीड़ितों की उम्मीद

CG news cg news in hindi local cg news public transport of 115 crore Public transport plan turned into junk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें