Advertisment

Public Holiday in State: किस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा सरकारी छुट्टियां, आइए जानते है यहां

क्या आपको पता है देश का झारखंड राज्य सरकारी छुट्टियों के मामले में आगे है तो वही कम छुट्टियां दिल्ली में मिलती है।

author-image
Bansal News
Public Holiday in State: किस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा सरकारी छुट्टियां, आइए जानते है यहां

Public Holiday in State:  सरकारी छुट्टियां तो हर किसी ना किसी राज्य में अलग-अलग स्टैंडर्ड के साथ मिलती है कहीं इनकी संख्या ज्यादा होती है तो कहीं कम। क्या आपको पता है देश का झारखंड राज्य सरकारी छुट्टियों के मामले में आगे है तो वही कम छुट्टियां दिल्ली में मिलती है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Government Jobs After 12th: 12वीं पूरी होने से पहले ही शुरू कर दें इन सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी और पाएं शानदार सैलरी

जानिए देश के राज्यों में छुट्टियों का पैमाना

  • झारखंड-

यहां पर सरकारी छुट्टियों के मामले में पहला नाम झारखंड का सबसे पहले आता है, यहां पर 33 सार्वजनिक अवकाश मिलता है। जैसे यहां पर हफ्ते के साथ बात करें तो, दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश मिलता है।

  • असम-

यहां पर सरकारी छुट्टियों के मामले में असम का नाम भी सामने आता है दूसरे नंबर पर आने वाले इस राज्य में 33 छुट्टियां ही मिलती है। यहां पर अतिरक्त महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है।

Advertisment
  • उड़ीसा-

यहां पर सरकारी छुट्टियों के मामले में तीसरा स्थान उड़ीसा को मिला है यहां 32 सार्वजनिक अवकाश मिलते है। हफ्ते की बात करें तो, सरकारी कर्मचारियों को हर रविवार और हर हफ्ते के चौथे शनिवार को अवकाश मिलता है।

  • बिहार-

यहां पर सरकारी छुट्टियों के मामले में चौथा स्थान बिहार को मिला है जिसमें 32 अवकाश मिला है। इतना ही नहीं यहां केवल रविवार को ही सरकारी कर्मचारियों को अवकाश मिलता है।

  • राजस्थान –

यहां यहां पर सरकारी छुट्टियों के मामले में पांचवा स्थान राजस्था राज्य का आता है। यहां पर कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को छुट्टि मिलती है।

Advertisment
  • मध्यप्रदेश-

यहां पर सरकारी छुट्टियों के मामले में मध्य प्रदेश में कुल सार्वजनिक अवकाश 26 घोषित हैं।

दिल्ली में सबसे कम छुट्टी

यहां पर ये तो बात हुई ज्यादा छुट्टि वाले राज्य की सरकारी छुट्टियों के मामले में दिल्ली सबसे आगे हैं, यहां 21 छुट्टियां हैं, हालांकि यहां पर सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही सरकारी कार्यालय खुलते हैं, कुछ कार्यालय ऐसे हैं जो शनिवार को भी खोले जाते हैं।

पढ़ें ये खबर भी- Indian Railways Interesting Fact: आखिर कैसे चलती है बिना खिड़की-दरवाजे की ट्रेन, किस काम में आती है इस्तेमाल

Advertisment
delhi MadhyaPradesh #jharkhand government holiday Public Holiday in State
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें