भोपाल। MP News: मप्र के प्रत्येक जिले में जनसुनवाई को लेकर बुधवारा को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। सभी जिला कलेक्ट्रर को हर मंगलवार को जनसुनवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव ने बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम यादव ने कहा स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग आपसी सहयोग के साथ काम करें। दोनों विभाग बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए संयुक्त कार्यक्रम भी तैयार करें।
स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी बैठक में मौजूद थी। सीएम यादव ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के साथ शिक्षा से जुड़े सभी विभागों की संयुक्त बैठक कर सरकारी योजनओं की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही जरुर बदलाव किए जाए।
ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों को निर्देश
इसके पहले ग्रामीण विकास विभाग की मंगलवार को समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनने वाली सड़कों की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर कोई इस मामले में गड़बड़ करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अधिकारी सड़कों के निर्माण की मानिटरिंग कराएं और इसकी रिपोर्ट लेते रहें।
ये भी पढ़ें:
Amrit Bharat Train: जल्द लॉन्च होगी अमृत भारत ट्रेन, एक से बढ़कर एक खासियत; रह जाएंगे दंग
MP NEWS: एमपी कांग्रेस में मैराथन बैठक जारी, कार्यकारिणी भंग होने के बाद आज फिर होगी बैठक
CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख
CG Raipur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने CM साय को किया फोन, ग्रामीण नहीं चाहते नई खदानें