Advertisment

CG CM Sai Jandarshan: दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम में आमजन से संवाद करेंगे सीएम, आज दो घंटे मौजूद रहेंगे विष्‍णुदेव साय

CG CM Sai Jandarshan: दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम में आमजन से संवाद करेंगे सीएम, आज दो घंटे मौजूद रहेंगे विष्‍णुदेव साय

author-image
Sanjeet Kumar
CG CM Sai Jandarshan: दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम में आमजन से संवाद करेंगे सीएम, आज दो घंटे मौजूद रहेंगे विष्‍णुदेव साय

   हाइलाइट्स

  • सीएम ने समाधान के लिए दिए निर्देश
  • शीघ्र होगा समस्‍याओं का समाधान
  • अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग
Advertisment

CG CM Sai Jandarshan: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। हर गुरुवार को होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में इस बार स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का भी आयोजन किया गया।


जिसमें लोगों का फ्री हेल्‍थ चेकअप कर निशुल्‍क दवाई दी गई। जहां बड़ी संख्‍या में प्रदेशभर के लोग पहुंचे। इस दौरान सीएम ने लोगों की अलग-अलग तरह की समस्‍याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

Advertisment

   अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग

मुख्यमंत्री जनदर्शन (CG CM Sai Jandarshan) में दुर्ग जिले के हनोदा गांव निवासी आनंद साहू भी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्‍होंने सीएम को बताया कि 4 साल पहले भारतमाला परियोजना में उनकी जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी।

इस जमीन का मुआवजा उन्‍हें आज तक नहीं मिला है। जबकि अब रोड बनने का काम भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को आनंद साहू की जमीन का परीक्षण कर फौरन राहत दिलाने के निर्देश जारी किए। वहीं उन्‍होंने इन मुआवजा मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

   झोलाछाप डॉक्‍टर की शिकायत

CG CM Sai Jandarshan

जनदर्शन में तिल्दा नेवरा के तुलसी गांव निवासी अनुज बंजारे पत्नी पूर्णिमा और बेटे दीपेश बंजारे के साथ शिकायत लेकर पहुंचे थे। ज

Advertisment

हां उन्होंने मुख्यमंत्री (CG CM Sai Jandarshan) को जानकारी दी कि वे सब्‍जी मंडी में हम्माली का काम कर जीवन यापन करते हैं। 24 अगस्त 2023 को उनके बेटे का लेफ्टहैंड खेलते हुए फ्रैक्चर हो गया था।

इस पर उन्होंने स्थानीय क्लीनिक पर उसका उपचार करा लिया। डॉक्टर ने 1700 रुपए लिए और प्लास्टर लगा दिया। आराम ना मिलने पर बेटे को दूसरे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां जानकारी मिली कि प्लास्टर गलत तरीके से चढ़ाया गया है।

वे एम्स रायपुर पहुंचे तो पता चला कि बच्चे का हाथ कभी ठीक नहीं हो पाएगा। डॉक्‍टर के खिलाफ एफआईआर की गई, लेकिन कोई एक्‍शन नहीं हुआ है। इस पर सीएम ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

   किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मांगी मदद

सीएम साय (CG CM Sai Jandarshan) ने आरक्षक भरतलाल बरेठ के किडनी प्रत्यारोपण के लिए जरूरी भुगतान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

जनदर्शन में आरक्षक ने सीएम को बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन लाख पांच हजार रुपए का भुगतान आपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर को किया गया था।

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद एंटीबॉडी मेडिकेडेट रिएक्शन होने के कारण दवा और प्रत्यारोपित किडनी की बायोस्पी की गई है। इसमें कुल 7.59 लाख रुपए का खर्च है।

Advertisment

भरत लाल बरेठ ने अपनी शारीरिक और आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मुख्यमंत्री से किडनी प्रत्यारोपण और इलाज पर खर्च बाकी राशि 4.55 लाख रुपए का भुगतान शासन की ओर से किए जाने की मांग की है।

   आयोजन से पहले की गई तैयारियां

सीएम विष्णुदेव साय का दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम आज होगा। जहां प्रदेशभर से आए आमजन से सीएम सीधे संवाद करेंगे। जनदर्शन में समस्याओं से संबंधित आवेदन स्‍वीकार करेंगे। जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता से मुलाकात करेंगे और संवाद कर उनकी समस्‍याओं का निराकरण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Chattisgarh Boda Vegetable: छत्तीसगढ़ में मिलती है देश की सबसे महंगी सब्जी, चिकन-मटन के स्वाद को भी करती है फेल

Advertisment

   पहले जनदर्शन में पहुंची से लोग

पहले जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत पिछले गुरुवार को की गई थी। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे थे। जहां सीएम ने लोगों की समस्‍याओं के आवेदन लेकर उनसे संवाद दिया और उनकी समस्‍याओं का निराकरण करने का आश्‍वासन दिया था। इसके साथ ही कई समस्‍याओं का तुरंत निराकरण भी सीएम साय ने किया था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें