Advertisment

PUBG Tournament: 605 करोड़ जीतने सऊदी पहुंचे उज्जैन के आर्यन, मोबाइल गेमिंग में जीते 1.25 Cr.

PUBG Tournament: मध्यप्रदेश के उज्जैन के आर्यन चौहान ने मोबाइल गेमिंग में 1 करोड़ 25 लाख रुपए जीते हैं। अब आर्यन की टीम रियाद (साउदी अरब) 605 करोड़ रुपए जीतने पहुंच गई है।

author-image
BP Shrivastava
PUBG Tournament

PUBG Tournament

हाइलाइट्स

  • उज्जैन के आर्यन ने मोबाइल गेमिंग में 1.25 करोड़ जीते
  • EWC- 2025 में हिस्सा लेने साउदी अरब पहुंचे
  • ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में इनामी राशि 605 करोड़ रुपए 
Advertisment

PUBG Tournament: मध्यप्रदेश के उज्जैन के आर्यन चौहान ने मोबाइल गेमिंग में 1 करोड़ 25 लाख की इनामी राशि अपने नाम की है। आर्यन ने अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ मिलकर BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) प्रो सीरीज 2025 (BMPS यानी Battlegrounds Mobile India Pro Series 2025) का फाइनल जीता है। अब आर्यन की टीम रियाद (सऊदी अरब) पहुंच गई है। जहां ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप (EWC) 2025 में दांव पर लगी 605 करोड़ रुपए की इनामी राशि पर आर्यन की टीम नजर है।

publive-image

ग्रैंड फिनाले में जीते 1.25 करोड़ रुपए

आर्यन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में 4 से 6 जुलाई तक हुआ था। इसमें इंडिया की टॉप 16 गेमिंग टीमें शामिल थीं। आर्यन की टीम में देवास, सूरत और रांची के प्लेयर शामिल थे। यहां आर्यन की टीम ने मोबाइल गेमिंग में 1 करोड़ 25 लाख रुपए जीते हैं। अब यह टीम सऊदी अरब में होने वाली अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। जिसमें कुल इनामी राशि लगभग 605 करोड़ रुपए है।

publive-image

अब भिड़ंत होगी इंटरनेशनल ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में

बीएमपीएस (BMPS ) जीतने के बाद आर्यन की टीम अब 8 जुलाई से 24 अगस्त 2025 तक रियाद (सऊदी अरब) में होने वाले ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप (EWC) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 70.45 मिलियन डॉलर (लगभग 605 करोड़ रुपए) है।

Advertisment

BGMI के बारे में जानें...

publive-image

  • BGMI का पूरा नाम है बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया है।
  • इसमें वर्चुअल लड़ाई होती है, जहां कई प्लेयर्स एक आइलैंड (मैप) पर उतरते हैं।
  • सभी को हथियार और सामान जुटाकर एक-दूसरे से लड़ना होता है।
  • इस लड़ाई में जो अंत तक जिंदा रहता है, वही चैंपियन बनता है।
  • प्लेयर्स सोलो, डुओ (2 लोग), या स्क्वाड (4 लोग) में खेल सकते हैं।
  • इसे दक्षिण कोरियाई गेम कंपनी क्राफ्टन ने बनाया है।
  • PUBG के बैन होने के बाद इसे भारत के लिए नए नाम और पॉलिसी के साथ लॉन्च किया गया।

90 दिनों में प्राइज मनी आएगी

आर्यन ने कहा, "दिल्ली में चार राउंड हुए थे। मैंने एक टीम बनाई थी जिसमें देवास, रांची और सूरत के तीन और खिलाड़ी शामिल थे। हमारी टीम 'टीएमजी गेमिंग' ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर एनओएनएक्स टीम रही, जिसे 55 लाख रुपए मिले, जबकि तीसरे स्थान पर लॉस हरमनोस टीम को 35 लाख रुपए की इनामी राशि मिली।
हमें बताया गया है कि प्राइज मनी 90 दिनों के भीतर हमारे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। आर्यन ने कहा कि बचपन से मुझे मोबाइल पर गेम खेलना पसंद था। घरवाले पहले नाराज होते थे, लेकिन मम्मी ने हमेशा मेरा साथ दिया। आज इस मुकाम पर पहुंचकर बहुत खुशी हो रही है। अब मेरा अगला लक्ष्य सऊदी अरब में होने वाला इंटरनेशनल मुकाबला है, जहां दुनिया भर के गेमर्स भाग लेंगे।"

PUBG Tournament India PUBG Tournament PUBG India BMPS 2025 Battlegrounds Mobile India Pro Series 2025 Aryan Chauhan Team EWC 2025 E-Sports World Cup 2025 Riyadh Saudi Arabia Ujjain Aryan Chauhan BMPS 2025 Winner Grand Finale India Winner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें