/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-90.jpg)
PUBG Love Story: कहते है प्यार में शख्स हर बाधाओं से लड़ जाता है और कुछ भी कर सकता है ऐसा ही एक मामला पब्जी लव स्टोरी के नाम से वायरल हो रहा है। जिसमें एक 27 वर्षीय पाकिस्तानी महिला चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से अपने 22 वर्षीय प्रेमी सचिन से मिलने ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। इधर प्यार पूरा तो नहीं हुआ लेकिन ये कपल अब जेल की हवा खा रहे है। इस मामले में अब महिला के पति ने वापस लाने के लिए सऊदी अरब से वीडियो जारी कर मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, पूरे मामले में एक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर तीन देशों का बॉर्डर पार कर चारों बच्चों को लेकर सीमा हैदर पबजी प्रेमी सचिन से मिलने भारत पहुंच गई। यहां पर महिला अपने प्रेमी के साथ नोएडा में एक महीने तक रही, लेकिन एक दिन इसकी सूचना मिलने पर सचिन और पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों फिलहाल जेल में है।
पति ने सरकार से लगाई गुहार
आपको बताते चलें, पाकिस्तानी महिला के पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर नरेंद्र मोदी सरकार से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है जिसमें कहा कि, उनकी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को पबजी के माध्यम से भारत आने के लिए लालच दिया गया और बरगलाया गया। आगे गुलाम हैदर जखरानी ने आरोप लगाया कि पत्नी ने घर बेच दिया और जेवरात लेकर बच्चों के साथ चली गई।
पढ़ें ये भी-
Maharashtra Politics: चाचा शरद का भतीजे अजीत पर तीखा वार, कहा- मैं फायर हूं, रिटायर नहीं
Sawan Somwar 2023: 10 जुलाई को है सावन का पहला सोमवार, यहां देखें पूरे 8 सावन सोमवार की लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें