Chhattisgarh Collage News: शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए UG-PG में एडमिशन लेने की तारीख समाप्त हो गई है।
छत्तीसगढ़ के पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएससी की 40 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली रह गई।
इसी क्रम में बीए व बीकॉम की भी 35 प्रतिशत से ज्यादा सीटों में अभी तक एडमिशन नहीं हुए और बीसीए की भी आधी से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं।
इसके अलावा कॉलेज में उपलब्ध अन्य पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन कम हुए हैं। यह स्थिति पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की ही नहीं है, प्रदेश के अन्य राजकीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं।
इसे लेकर संभावना जताई जा रही है कि कॉलेजों में एडमिशन की तारीख को बढ़ाया जाएगा और स्टूडेंट्स को फिर एडमिशन का मौका मिलेगा।
CG News: छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय में खाली हैं UG-PG की हजारों सीटें, एडमिशन के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन#CGNews #UGPG #ChhattisgarhNews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/hpU3VzFIJv pic.twitter.com/3YpzIwtE8F
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 7, 2024
कॉलेजों में कितनी सीटें हैं खाली
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध रायपुर संभाग में करीब 150 कॉलेज हैं। इनमें यूजी फर्स्ट ईयर की करीब 49 हजार सीटें हैं।
इस साल कॉलेज में हुए एडमिशन की जानकारी लेने पर पता लगा है कि कॉलेज में अभी 19 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं।
राजधानी रायपुर के अलावा अन्य जिले के प्रमुख कॉलेजों को छोड़कर अन्य कॉलेजों में काफी सीटें खाली रह गई हैं।
किस स्ट्रीम में कितने हुए एडमिशन
बीए व बीकॉम की तुलना में बीएससी में एडमिशन कम हुए हैं। बीएससी मैथ्स व बायो की 15314 सीटें हैं, इनमें से 9088 में ही एडमिशन हो पाए हैं।
40 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली हैं। इसमें से भी बीएससी मैथ्स की ज्यादा सीटें हैं। राजधानी रायपुर के प्रमुख कॉलेजों में भी इस बार मैथ्स की पूरी सीटें नहीं भर पाई हैं।
इसी तरह बीसीए की 1830 सीटों में से 896 में ही एडमिशन हुए हैं। बीए की 18224 सीटों में 11141 में ही एडमिशन हुए हैं। बीकॉम की 4334 सीटें अभी खाली हैं।
एडमिशन की तारीख 16 अगस्त तक बढ़ेगी
UG-PG में एडमिशन के लिए इस बार प्रवेश की आखिरी तारीख कुलपति की अनुमति से 31 जुलाई तय की गई थी। जबकि पिछले वर्षों में कुलपति की अनुमति से ये तारीख 14 अगस्त तक हुआ करती थी।
अगर देखा जाए तो पिछली बार की तुलना में ये समय 14 दिन कम दिया गया था। अब राजकीय विश्वविद्यालयों में UG-PG की बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं।
इसे लेकर ऐसा माना जा रहा है कि एडमिशन की तारीख 16 अगस्त तक बढ़ाई जा सकती है। इस तारीख को बढ़ाए जाने के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग से जल्द ही निर्देश जारी कर सकता है।
इस बार UG फर्स्ट ईयर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है। इस नीती के तहत UG फर्स्ट ईयर का कोर्स सेमेस्टर के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
2023 में सितंबर में भी हुए थे एडमिशन
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में पिछली बार 2023 में सितंबर में भी एडमिशन हुए थे।
सीटें खाली रहने के बाद UG-PG में एडमिशन की तारीख 27 सितंबर तक बढ़ाई गई थी, लेकिन इसमें अगस्त तक ही अधिकांश छात्रों ने एडमिशन ले लिया था।
इस बार UG फर्स्ट ईयर के तहत फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर नवंबर-दिसंबर में होंगे। इन सभी कारणों की वजह से एडमिशन की तारीख कुछ दिन के लिए और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- Sai Cabinet Baithak: छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक आज, कर्मचारियों के DA और किसानों के लिए आ सकते हैं बड़े फैसले!