नई दिल्ली। Psychological Tricks: हमारी लाइफ में तरह—तरह के लोगों से पाला पड़ता है। कोई खुश मिजाज होता है तो कोई मिलनसार नेचर का होता है। Personality Development Tips: पर ऐसे कई बार ऐसे लोग भी मिलते हैं जिनमें अहंकार यानि घमंड नजर आता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं घमंडी लोगों में कौन—कौन सी 5 आदतें होती हैं। जिनसे लोग नाराज हो सकते हैं।
Parenting Tips : अगर आपका बच्चा बोलता है झूठ, ऐसे बदले आदत
1 चाहते हैं अटेंशन — Psychological Tricks:
घमंडी लोगों को अटेंशन की भूख होती है। यानि ये किसी भी कीमत पर लोगों का आकर्षण चाहते हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जो हर समय खुद को स्पॉटलाइट में रखना पसंद करता हो तो समझ जाइए कि वह व्यक्ति घमंडी है। ऐसा व्यक्ति केवल अपने ही बारे में बड़ी-बड़ी डींगे हांकता है। तो मुमकिन है कि उस व्यक्ति में अहंकार हो। ऐसे लोग खुद से ही खुद की तारीफ करते आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
Parenting Tips : बच्चों को अलग कमरा देने से पहले पढ़ लें ये खबर, क्या है सही उम्र और तरीका
2 दूसरों की बुराई करना — Psychological Tricks:
आपको बता दें घमंडी इंसान की दूसरी पहचान ये होती है कि उसे इस बात की गलतफहमी होती है कि उसे सब आता है। साथ ही वह समझता है कि दूसरों से महान है। अपनी इसी गलतफहमी के चलते ऐसे लोग अक्सर दूसरों में गलतियां खोजते में ही लगे रहते हैं। ऐसे में अगर आप घमंडी व्यक्ति के सामने कुछ बोल रहे हैं तो वह आप इस बात पर गौर कीजिएगा कि वह आपकी बात जरूर काटेगा। इतना ही नहीं वह पूरे जोर लगाकर आपको गलत साबित करने में लग जाएगा। ऐसे में अगर आप सही भी बोल रहे होते तो भी आपको ऐसा फील कराया कि आपको कुछ नहीं पता है।
3 खुद की आलोचना नहीं सुन सकते — Psychological Tricks:
घमंडी लोगों की पहचान होती है कि वे जब दूसरों की आलोचना तो जल्दी करते हैं लेकिन जब खुद की बात आती है तो वे अपनी आलोचना नहीं बर्दाश्त नहीं कर सकते। हालांकि, अगर कोई किसी घमंडी व्यक्ति की आलोचना कर दें तो भी वे इसे बिल्कुल बर्दाशत नहीं करते।
4 हावी होने की करते हैं कोशिश — Psychological Tricks:
घमंडी लोगों की एक आदत होती है वो हर बातचीत में हावी होने की कोशिश करते हैं। वो दूसरों को बोलने का मौका ही नहीं देते। अगर कोई व्यक्ति अपनी बात रखता है तो उसकी बात को काटकर वो अपनी बात कहने लगते हैं। अगर आप उन्हें कोई किस्सा सुनाते हैं तो मुमकिन है कि वो भी आपको कोई वैसा ही किस्सा सुनाने लगें और आपकी बात पूरी न होने दें।
5 सहानुभूति की कमी Psychological Tricks:
घमंडी लोगों में सहानुभूति की कमी देखी जाती है। ऐसे लोग केवल अपनी बात को ही प्राथमिकता देते हैं ऐसे में दूसरे लोग क्या महसूस कर रहे हैं उन्हें इस बात को कोई मतलब नहीं होता।
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी