Advertisment

पीएसजी ने ड्रा खेला, लियोन का विजय अभियान जारी

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

पेरिस, सात जनवरी (एपी) मार्सियो पोचिटिनो के कोच बनने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सेंट एटिनी के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला जिससे वह फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में लियोन से पीछे बना हुआ है।

Advertisment

लियोन ने लेन्स को 3-2 से हराकर पीएसजी पर तीन अंकों की बढ़त बना ली है। लियोन पिछले 15 मैचों से अजेय है और उसके 18 मैचों में 39 अंक हैं। पीएसजी के इतने ही मैचों में 36 अंक हैं।

लिली के पास भी लियोन की बराबरी पर पहुंचने का मौका था लेकिन एंजर्स ने उसे 2-1 से हरा दिया। लिली के भी 36 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के कारण पीएसजी से पीछे है।

एपी पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें