/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-380-2.jpg)
Punjab Board 10th Results: देश के कई हिस्सों में जहां पर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आना शुरू हो गए है वहीं पर हाल ही में पंजाब में 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर ही रिजल्ट इस साल का कुल पास प्रतिशत 97.54% दर्ज किया गया है।
जानिए कैसा रहा रिजल्ट
आपको बताते चले कि, रिजल्ट के बारे में बात करें तो, लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46% रहा और लड़कों का पास प्रतिशत कुल 96.73% दर्ज किया गया है। वहीं पर पिछले साल 2022 के नतीजों की बात की जाए तो, कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 3,11,545 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 126 असफल रहे और 3,08,627 छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। पिछले साल लड़कियों ने 99.34 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। लड़कों ने 98.83 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया। कुल 12 ट्रांसजेंडर छात्र परीक्षा में बैठे थे और उनमें से 11 उत्तीर्ण हुए थे।
जानिए परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
आपको बताते चले कि, परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले स्थान पाया है जहां पर इस बार Sant Mohan Das Memorial Sr Secondary School, Faridkot से गगनदीव कौर ने 650 में से 650 पूर अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
रैंक- नाम (अंक)
1- नैंसी राणा (650 में से 644 अंक)
2- दिलप्रीत कौर (650 में से 644 अंक)
3- कमलप्रीत कौर (650 में से 642 अंक)
ऐसे कर सकेगें रिजल्ट
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- pseb.org.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अपनी साख दर्ज करें जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि।
चरण 4: रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट अवश्य लें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें