Advertisment

MP PSC Exams: दिसंबर माह पीएससी कराएगा तीन परीक्षाएं, युवाओं ने तारीख आगे बढ़ानें की मांग की

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। सरकारी विभाग अपने-अपने कामों में जुट गए हैं। इसी क्रम मप्र का लोक

author-image
Agnesh Parashar
MP PSC Exams: दिसंबर माह पीएससी कराएगा तीन परीक्षाएं, युवाओं ने तारीख आगे बढ़ानें की मांग की

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। सरकारी विभाग अपने-अपने कामों में जुट गए हैं। इसी क्रम मप्र का लोक सेवा आयोग अगले महीने तीन भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराने वाला है।

Advertisment

युवाओं ने कहा तैयारी के लिए समय कम

ऐसे में अब जिन युवाओं ने इन भर्ती परीक्षाओं का फार्म भरा था उनकी मांग है कि परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि आवेदनकर्ताओं का कहना है कि उन्हें तैयारी करने के लिए एक महीने का भी वक्त नहीं मिल रहा है।

आयोग निर्धारित तारीख पर होगी परीक्षा -पीएससी

इसलिए परीक्षा की तारीख आगे बढ़नी चाहिए लेकिन, दूसरी तरफ मप्र लोक सेवा आयोग निर्धारित तारीख पर ही परीक्षा करवाने की बात कह रहा है। बता दें कि आयोग ने रुक हुए भर्ती परीक्षाओं के परिणाम और नई परीक्षाओं को कराने की तैयारी कर ली है।

हालांकि, पीएससी के ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने कहा कि परीक्षाओं में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा। तय समय पर परीक्षाएं करवाने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है, क्योंकि परीक्षाओं में देरी होने से अभ्यर्थी ही शिकायत करते हैं।

Advertisment

इन तारीखों पर होंगी परीक्षाएं

तय शेड्यूल के मुताबिक आगमी 10 दिसंबर से राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। 17 दिसंबर को राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित होगी। इसके बाद 26 दिसंबर से राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2022 शुरू हो जाएगी।

आवेदनकर्ताओं ने कही ये बात

वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं का कहना है कि लगातार ही पीएससी तीन परीक्षाएं करवा रही हैं। बहुत आवेदनकर्ता तो ऐसे भी जो इन तीनों ही परीक्षाओं में बैठेंगे। अभ्यर्थी शिकायत कर रहे हैं कि एक के बाद एक तीन परीक्षाएं हो रही हैं। सैकड़ों अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें तीनों में भाग लेना है। ऐसे में उन्हें तैयारी करने और संभलने का मौका भी नहीं मिल सकेगा।

नतीजे जारी करने का सिलसिला शुरु

पीएससी ने परीक्षाओं के नतीजे जारी करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया। राज्य पात्रता परीक्षा-2022 का रिजल्ट आयोग ने सोमवार शाम जारी कर दिया। पीएससी ने इसमें भी ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते 87 प्रतिशत के मुख्य भाग और 13-13 प्रतिशत के प्रावधिक भाग में रिजल्ट जारी किया है।

Advertisment

इस पर अभ्यर्थी आपत्ति ले रहे हैं। अभ्यर्थी आकाश पाठक के अनुसार सेट पात्रता परीक्षा होती है। इसके प्रमाणपत्र को उम्मीदवार कालेज शिक्षक बनने के लिए उपयोग करता है। पात्रता परीक्षा में आखिर प्रावधिक सूची कैसे हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

Winter Care Tips: सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान, बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दवाई खाना भूल जाएंगे

UPSC Civil Service Exam Free Coaching : बीएचयू दे रहा हैं यूपीएससी की फ्री कोचिंग ,आवेदन का आज अंतिम दिन

Advertisment

ICC World Cup: हार कर भी जीते भारतीय खिलाड़ी, विराट समेत इन 6 खिलाड़यों को प्लेइंग 11 में मिली जगह

Early Dinner Benefits: डिनर जल्दी कर लेने से लंबी हो सकती है आपकी उम्र, जानें इसके 4 फायदे

Physics Wallah Layoff’s : फिजिक्स वाला ने की छंटनी की घोषणा, इतने कर्मचारी को निकला जाएगा

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP Government Jobs "mp psc" मप्र सरकारी नौकरी MP PSC Exams मप्र पीएससी मप्र पीएससी परीक्षाएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें