PS 2 Box Office Collection: इन दिनों फिल्मों के रिलीज का सिलसिला बरकरार है तो वहीं पर हाल ही में रिलीज हुई डायरेक्टर मणिरत्नम की हिस्टोरिकल ड्रामा ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) फिल्म का जादू फैंस के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं पर फिल्म जमकर कमाई कर रही है। इसे लेकर फिल्म ने रिलीज से लेकर अब तक कितनी कमाई की आइए जानते है-
जानिए कितनी की पोन्नियन सेल्वन 2 ने अब तक कमाई
आपको बताते चले कि, यहां पर ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के पहले पार्ट की कमाई के बाद अब दूसरा पार्ट धमाकेदार कमाई कर रहा है जिसके साथ ही ऐश्वर्या राय और कार्थी की ये फिल्म अपनी कमाई में हर दिन बड़ा बिजनेस कर रही है। यहां पर फिल्म के पांचवे दिन मंगलवार को कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। जिसके मुताबिक बात करे तो, ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 114.75 करोड़ रुपये हो गई है। जिसके साथ माना जा रहा है कि, कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ के पास पहुंच सकता है।
पठान के बाद दूसरी फिल्म
यहां पर माना जा रहा है कि, पोन्नियिन सेलवन 2’ का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसमें पठान के बाद इस फिल्म को ही सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने की लिस्ट में रखा है। यहां पर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमा ही चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई 200 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। बता दे कि, ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकारों की भूमिका है।