/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वार पेश किए गए अपने वार्षिक बजट में स्मार्ट सड़कों, ट्रांसजेंडर के लिए विशेष शौचालयों, सार्वजनिक ई-चार्जिंग स्टेशनों, पानी के फव्वारों, सीवेज निस्तारण संयंत्र और एक एकीकृत नियंत्रण केंद्र की स्थापना का प्रावधान शामिल है।
इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष के लिए कोई नया कर नहीं लगाया गया है।
एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 136.18 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 172.47 करोड़ रुपये अधिशेष के साथ बजट पेश किया।
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने इस साल दी गई कई राहत के बावजूद अगले वित्त वर्ष के लिए कोई नया कर प्रस्तावित नहीं किया है।
बजट में महामारी के मद्देनजर तकनीक को अपनाने पर खासतौर से जोर दिया गया है।
वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में कुल 4,299 करोड़ रुपये की प्राप्तियों का अनुमान है, जबकि 2019-20 में वास्तविक प्राप्तियां 3,648.39 करोड़ रुपये थीं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें