भोपाल। भले ही प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव MP Nagariya Nikay Election तीन महीनें के लिए स्थागित हो गए हो,लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रदेश मेें होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी करवा रही है। कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही। इस ट्रेनिंग में चुनाव प्रचार, बूथ मैनेजमेंट और काउंटिंग को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है साथ ही पार्टी द्वारा उपचुनाव में बेहतर काम करने वालों सम्मानित भी किया।
राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग की और से लगाया गया सेमिनार
भोपाल के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में ये ट्रेनिंग सेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेनिंग राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से करवाया जा रहा है। कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय चुनाव संबंधी ट्रेनिंग दे रही है।
मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं चुनाव
कुछ ही दिन पहले शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक बयान देते हुए कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा था, ‘नगरीय निकायों के चुनावों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है और हमने इनके अलग-अलग पदों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। अब राज्य निर्वाचन आयोग को इन चुनावों का कार्यक्रम तय करना है।’ उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल के दौरान नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं।’