Advertisment

Rajasthan: पाक हिंदू शरणार्थियों की बस्तियों पर बुल्डोजर कार्रवाई के बाद विरोध प्रदर्शन तेज, IAS टीना डबी ने ये कहा

चाहे व्यक्तिगत जीवन हो या फिर अपने प्रोफेशनल जीवन की, IAS टीना डबी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। राजस्थान के जैसलमेर की डीएम...

author-image
Bansal News
Rajasthan: पाक हिंदू शरणार्थियों की बस्तियों पर बुल्डोजर कार्रवाई के बाद विरोध प्रदर्शन तेज, IAS टीना डबी ने ये कहा

Rajasthan: चाहे व्यक्तिगत जीवन हो या फिर अपने प्रोफेशनल लाईफ की, IAS टीना डबी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। राजस्थान के जैसलमेर की डीएम टीना डबी के एक फैसले ने एक बार सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बताया जा रहा है कि आईएएस टीना डाबी के आदेश पर पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की 50 से ज्यादा बस्तियों पर बुल्डोजर कार्रवाई की गई। वहीं अतिक्रमण को ध्वस्त करने के बाद, पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Mukhtar Ansari Big Relief: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में फंसे थे बुरे

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/n3Tf8r3nAC0jYxPp.mp4"][/video]

जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमरसागर ग्राम पंचायत में पाकिस्तान से भारत आए हिंदू रहते हैं। वहीं अवैध अतिक्रमण कर रह रहे शरणार्थियों की बस्ती पर IAS टीना डबी ने बुल्डोजर चलवा दिया। फिर क्या था इस कार्रवाई के बाद, 150 से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे चिलचिलाती गर्मी में सड़कों पर उतर आए हैं।

Advertisment

TOI के अनुसार, शरणार्थियों ने ऐलान किया है कि वे तब तक अपना विरोध नहीं छोड़ेंगे जब तक कि उन्हें कहीं और स्थानांतरित नहीं कर दिया जाता।

IAS टीना डबी ने बचाव में ये कहा

उधर आईएएस टीना डाबी ने कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि यह अमरसागर के सरपंच और आसपास के निवासियों की चिंताओं के बाद किया गया था। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के शहरी सुधार ट्रस्ट (UIT) के स्वामित्व वाली भूमि को हिंदू प्रवासियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि शरणार्थियों को भूमि खाली करने के लिए पूर्व सूचना दी हई थी, लेकिन उन्होंने पालन करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: Railway New App Launch: आ गया रेलवे का नया ऐप, कंफर्म टिकट के साथ मिलेंगी अनेक सुविधाएं

Advertisment
rajasthan bulldozer razed settlements in jaisalmer demolition of pakistan migrants settlements hindus from pakistan Pak Hindu refugees टीना डबी पाक हिंदू शरणार्थियों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें