हाइलाइट्स
-
वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन
-
DPI के बाहर 25 जुलाई तक करेंगे भूख हड़ताल
-
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की है मांग
Bhopal Waiting Teacher Protest: पदवृद्धि की मांग को लेकर 19 जुलाई, शुक्रवार से वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन शुरु हो गया है।
वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 से जुड़े ये वेटिंग शिक्षक 25 जुलाई तक राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय यानी DPI के सामने प्रदर्शन करेंगे।
तब तक यदि इनकी मांग पर जवाब नहीं आया तो ये फिर रणनीति बनाकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
छाते लेकर आए वेटिंग शिक्षक
भोपाल में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। कभी धूप के साथ तेज उमस है तो कभी थोड़े समय के लिए तेज बारिश का दौर।
DPI के बाहर वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन: 25 जुलाई तक भोपाल, फिर पदवृद्धि की मांग को लेकर दिल्ली कूच करेंगे कैंडिडेट#TeacherRecruitment #TeachersProtest #TeacherProtest #MPNews @DrMohanYadav51@udaypratapmp @MPYuvaShakti @NEYU4MP
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/jolN1cjORJ pic.twitter.com/Qs75DjJiqw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 19, 2024
शाम आते-आते मौसम में ठंडक भी घुल रही है। 6 दिनों तक प्रदर्शन बिना रूके चलते रहे इसके लिए वेटिंग शिक्षक अपने साथ छाते भी लेकर आए हैं।
8 महीने की बेटी के साथ धरना दे रही कैंडिडेट
दमोह के पटेरा से एक महिला कैंडिडेट अपनी 8 माह की मासूम बेटी के साथ धरना (Bhopal Waiting Teacher Protest) दे रही हैं।
जब उनसे पूछा गया कि भोपाल के इस खराब मौसम में आप अपनी छोटी बेटी को ले आए तो इस पर महिला कैंडिडेट ने जवाब दिया कि सब इसी के भविष्य के लिये कर रहे हैं।
नौकरी चाहिए तो धरना देना पड़ेगा। बेटी को घर नहीं छोड़ सकते, इसलिए लेकर आए हैं।
25 जुलाई तक भूख हड़ताल, फिर दिल्ली कूच
लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर वेटिंग शिक्षक जिलेवार बारी बारी से भूख हड़ताल करेंगे। ये प्रदर्शन 25 जुलाई तक चलेगा।
इसके बाद भी यदि सरकार की ओर से कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वेटिंग टीचर शिक्षक विहीन स्कूलों के पेरेंट्स को साथ लेकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
पदवृद्धि की मांग इसलिए जायज
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में कुल 8720 पदों पर भर्ती (MP Teacher Bharti) हो रही है। ये भर्ती 16 विषयों में हो रही है।
विषयवार भर्ती होने से 100 में से 85 नंबर लाने वाले भी कई उम्मीदवार शिक्षक नहीं बन पा रहे थे।
वहीं कई विषयों में मध्य प्रदेश से ज्यादा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग हो रही है।
सैंकड़ों उम्मीदवारों के लिए ये लास्ट चांस है, क्योंकि इसके बाद वे ओवरऐज हो जाएंगे।
पदवृद्धि पर वित्त विभाग ने दे चुका अपनी राय
पदवृद्धि की मांग सरकार से भी नहीं छुपी है। विभाग ने पदवृद्धि को लेकर वित्त विभाग से अनुमति मांगी थी।
सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने अपनी राय दे दी है और फाइल मंत्रालय ने निकलकर लोक शिक्षण संचालनालय चली गई है।
वित्त ने पदवृद्धि को लेकर क्या टिप्पणी की इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी तो नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पदवृद्धि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
सरकार ने ये लिया है फैसला
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहले ही बता चुके हैं कि सरकार का स्पष्ट मत है कि नीतिगत मामलों को छोड़कर सरकार ऐसे किसी आदेश के खिलाफ अपील नहीं करेगी, जिसमें युवाओं का रोजगार या उनका हित प्रभावित हो।
सरकार युवाओं के रोजगार के लिए गंभीर है और वह खुद भी चाहती है कि जो भर्ती कोर्ट केस के कारण अटकी (MP Teacher Bharti Issue) है, वह जल्द से जल्द पूरी हो जाए।