Advertisment

DPI के बाहर वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन: 25 जुलाई तक भोपाल, फिर पदवृद्धि की मांग को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी

Bhopal Waiting Teacher Protest: लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर वर्ग 1 भर्ती के वेटिंग शिक्षकों ने शुरु किया प्रदर्शन, ये है सरकार से मांग...

author-image
Rahul Sharma
DPI के बाहर वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन: 25 जुलाई तक भोपाल, फिर पदवृद्धि की मांग को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी

हाइलाइट्स

  • वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन
  • DPI के बाहर 25 जुलाई तक करेंगे भूख हड़ताल
  • उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की है मांग
Advertisment

Bhopal Waiting Teacher Protest: पदवृद्धि की मांग को लेकर 19 जुलाई, शुक्रवार से वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन शुरु हो गया है।

वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 से जुड़े ये वेटिंग शिक्षक 25 जुलाई तक राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय यानी DPI के सामने प्रदर्शन करेंगे।

तब तक यदि इनकी मांग पर जवाब नहीं आया तो ये फिर रणनीति बनाकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

Advertisment

छाते लेकर आए वेटिंग शिक्षक

भोपाल में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। कभी धूप के साथ तेज उमस है तो कभी थोड़े समय के लिए तेज बारिश का दौर।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1814244379214680344

शाम आते-आते मौसम में ठंडक भी घुल रही है। 6 दिनों तक प्रदर्शन बिना रूके चलते रहे इसके लिए वेटिंग शिक्षक अपने साथ छाते भी लेकर आए हैं।

8 महीने की बेटी के साथ धरना दे रही कैंडिडेट

दमोह के पटेरा से एक महिला कैंडिडेट अपनी 8 माह की मासूम बेटी के साथ धरना (Bhopal Waiting Teacher Protest) दे रही हैं।

Advertisment

Bhopal-Waiting-Female-Teacher-Protest

जब उनसे पूछा गया कि भोपाल के इस खराब मौसम में आप अपनी छोटी बेटी को ले आए तो इस पर महिला कैंडिडेट ने जवाब दिया कि सब इसी के भविष्य के लिये कर रहे हैं।

नौकरी चाहिए तो धरना देना पड़ेगा। बेटी को घर नहीं छोड़ सकते, इसलिए लेकर आए हैं।

25 जुलाई तक भूख हड़ताल, फिर दिल्ली कूच

लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर वेटिंग शिक्षक जिलेवार बारी बारी से भूख हड़ताल करेंगे। ये प्रदर्शन 25 जुलाई तक चलेगा।

Advertisment

Bhopal-Waiting-Teacher-Protest-01-2

इसके बाद भी यदि सरकार की ओर से कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वेटिंग टीचर शिक्षक विहीन स्कूलों के पेरेंट्स को साथ लेकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

पदवृद्धि की मांग इसलिए जायज

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में कुल 8720 पदों पर भर्ती (MP Teacher Bharti) हो रही है। ये भर्ती 16 विषयों में हो रही है।

विषयवार भर्ती होने से 100 में से 85 नंबर लाने वाले भी कई उम्मीदवार शिक्षक नहीं बन पा रहे थे।

Bhopal-Waiting-Teacher-Protest-02-3

वहीं कई विषयों में मध्य प्रदेश से ज्यादा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग हो रही है।

सैंकड़ों उम्मीदवारों के लिए ये लास्ट चांस है, क्योंकि इसके बाद वे ओवरऐज हो जाएंगे।

पदवृद्धि पर वित्त विभाग ने दे चुका अपनी राय

पदवृद्धि की मांग सरकार से भी नहीं छुपी है। विभाग ने पदवृद्धि को लेकर वित्त विभाग से अनुमति मांगी थी।

Mantralaya_Vallabh_Bhavan_Bhopal

सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने अपनी राय दे दी है और फाइल मंत्रालय ने निकलकर लोक शिक्षण संचालनालय चली गई है।

वित्त ने पदवृद्धि को लेकर क्या टिप्पणी की इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी तो नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पदवृद्धि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

सरकार ने ये लिया है फैसला

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहले ही बता चुके हैं कि सरकार का स्पष्ट मत है कि नीतिगत मामलों को छोड़कर सरकार ऐसे किसी आदेश के खिलाफ अपील नहीं करेगी, जिसमें युवाओं का रोजगार या उनका हित प्रभावित हो।

सरकार युवाओं के रोजगार के लिए गंभीर है और वह खुद भी चाहती है कि जो भर्ती कोर्ट केस के कारण अटकी (MP Teacher Bharti Issue) है, वह जल्द से जल्द पूरी हो जाए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें