Protest on Agnipath Scheme: इस वक्त की बड़ी खबर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाई गई ‘अग्निपथ स्कीम’ को लेकर है जहां पर इसे कही पसंद किया गया है तो वहीं पर इसके खिलाफ गुस्सा छात्रों में जमकर दिख रहा है जहां पर बिहार से लेकर राजस्थान में छात्र ट्रेन और वाहनों को रोककर प्रदर्शन कर रहे है।
जानें कहां कैसा है हाल
आपको बताते चलें कि, बिहार के नवादा में सेना में 4 साल वाली नौकरी वाले नियम के विरोध में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों में आक्रोश देखने के लिए मिल रहा है जहां पर बिहार के जहानाबाद में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जहां पर जहानाबाद में छात्रों ने रोकी ट्रेन और सड़क पर टायर जलाकर मोड़ के नजदीक प्रदर्शन किया। बताते चलें कि, प्रदर्शन जारी है। यहां पर योजना को लेकर छात्रों का कहना है कि, हमलोग इतनी मेहनत से तैयारी कर रहे है और सरकार किस नीति के तहत हम लोगों को चार साल की नौकरी दे रही है. बाकी के समय हमलोग क्या करेंगे. अपने परिजनों की देखभाल कैसे करेंगे?
बिहार: जहानाबाद में कई युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित हुए #AgnipathRecruitmentScheme को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/UXwCrk6646
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2022
इस योजना के विरोध में
आपको बताते चलें कि, केंद्र सरकार ने सेना की तीनो शाखाओं वायु सेना ,नौसेना, थल सेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरू की है. इस योजना के तहत सेना में युवाओं को 4 साल की डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी।
पढ़ें ये खबर भी
Bihar Protest On Agnipath Scheme: योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, सड़क किया जाम
#WATCH बिहार: मुंगेर में कई युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित हुए #AgnipathRecruitmentScheme को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/FnuhmnsTbr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2022