Advertisment

भोपाल में अतिथियों का हुजूम: हाथों में तिरंगा और दिल में नियमितीकरण की मांग, सड़कों पर हजारों अतिथि शिक्षकों का सैलाब!

MP Guest Teacher Protest: राजधानी भोपाल में बारिश के बीच प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

author-image
Rahul Sharma
MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest

MP Guest Teacher Protest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 सितंबर, मंगलवार को अतिथि शिक्षकों ने महाआंदोलन किया। तिरंगा यात्रा निकालकर अतिथियों ने जिम्मेदारों तक अपनी आवाज पहुंचाई।

Advertisment

अतिथि शिक्षक सीएम हाउस की ओर जाना चाह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने टीटी नगर अंबेडकर पार्क के चारों ओर बेरीकेडिंग कर रखी है। प्रदेशभर के हजारों अतिथि शिक्षक अंबेडकर पार्क में जमा हैं।

...और भर आया अतिथि का गला

प्रदर्शन करने आए अतिथियों से बंसल न्यूज डिजिटल ने बात की। इस दौरान एक अतिथि शिक्षक का अपनी आर्थिक तंगी की बात करते हुए गला भर आया, आंखे नम हो गई। यह स्थिति अन्य अतिथियों के साथ भी देखने को मिली।

दरअसल सालों से ये लोग अतिथि व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। उम्र का एक बड़ा पड़ाव स्कूलों में ही गुजरा है। ऐसे में अब इन्हें बीच में यदि अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा तो इसके पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं बचा है।

Advertisment

जिसे जो साधन मिला, उससे पहुंचे भोपाल

राजधानी भोपाल में 10 सितंबर की सुबह से ही अतिथि शिक्षकों का जमावड़ा शुरु हो गया था। प्रदेशभर से अतिथि शिक्षक बाइक, कार, बस और ट्रेनों में भर भरकर भोपाल पहुंचे।

MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest-05

ये सिलसिला 9 सितंबर की रात से ही शुरु हो गया है। अतिथि शिक्षक ज्वाइनिंग और महापंचायत की घोषणाओं को पूरा करने को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं।

9 सितंबर की रात से ही भोपाल आने लगे थे अतिथि

प्रदेशभर से अतिथि शिक्षक 9 सितंबर, सोमवार की रात से ही भोपाल पहुंचने लगे थे। रेलवे स्टेशन पर कई अतिथियों ने रात गुजारी। वहीं कुछ शहर की होटलों और लॉजों में ठहरे हुए हैं।

Advertisment

MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest-03

बता दें कि पहले ये प्रदर्शन 5 सितंबर, शिक्षक दिवस को होना था, लेकिन सीएम के पिता का निधन होने के बाद इसे अब 10 सितंबर को किया जा रहा है।

भारी बारिश के बीच होगा प्रदर्शन

मौसम विभाग ने भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 9 सितंबर की रात से ही भोपाल में बारिश हो रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833426262435496105

रह रहकर तेज बारिश भी देखने को मिली रही है। बारिश के बीच अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (MP Guest Teacher Protest) करने वाले हैं।

Advertisment

प्रदर्शन का स्थान भी बदला

अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन रोशनपुरा चौराहे से शुरु होना था, सभी अतिथियों को इसी कि सूचना मिली थी, लेकिन परमिशन नहीं मिलने के कारण स्थान परिवर्तन किया गया है।

MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest-01

अब स्थान परिवर्तन कर टीटी नगर के अंबेडकर पार्क कर दिया है। अब प्रदर्शन (MP Guest Teacher Protest) अंबेडकर पार्क से शुरु होगा।

एक दिन पहले डीपीआई का किया था घेराव

अतिथि शिक्षकों का आंदोलन वैसे तो 10 सितंबर को ही निर्धारित था, लेकिन ब्लैक लिस्ट हुए अतिथियों ने 9 सितंबर को अचानक लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई का घेराव कर दिया।

MP-Guest-Teacher-Protest-01-2

अतिथि यहां अधिकारियों से मिलने और ज्वाइनिंग की मांग कर रहे थे। बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र में जिन अतिथि शिक्षकों ने बोर्ड क्लास में 30 फीसदी भी रिजल्ट नहीं दिया है, उन्हें विभाग ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Baithak: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

अतिथि शिक्षकों की ये है मांगें

1.खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति के आदेश तत्काल जारी हों।

2.अनुभव-वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।

MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest-02

3.अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथियों का पूरे एक साल का अनुबंध किया जाए।

4.शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण और हर साल 4 अंक या अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जाए।

5.महीने की निश्चित तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय देने का आदेश जारी किया जाए।

ये भी पढ़ें: DPI के बाहर अतिथियों का बवाल: ज्वाइनिंग की मांग लेकर पहुंचे अतिथि ने जमीन पर फेंकी डिग्री, ब्लैक लिस्ट हुए हैं हजारों अतिथि शिक्षक!

40 दिनों में भी अतिथियों की नियुक्ति नहीं

शैक्षणिक सत्र शुरु हुए ढाई महीने का समय बीत चुका है। त्रिमासिक परीक्षा सिर पर है और विभाग का आलम ये है कि वो 40 दिनों में भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर सका है।

MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest-04

1 से 7 अगस्त तक हो जाने वाली इन नियुक्ति की डेट 7 से 8 बार बढ़ाई जा चुकी है। सिलेबस तेजी से आगे निकल रहा है। बाद में इन्हीं अतिथियों के भरोसे विभाग बेहतर रिजल्ट के सपने देखेगा, जिन्हें पूरे शैक्षणिक सत्र पढ़ाने का मौका तक नहीं मिला।

Protest Of Mp Guest Teacher Bhopal Siege Of Cm House Atithi Shikshak Protest Amidst Rain भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें