हाइलाइट्स
-
शिक्षक भर्ती वर्ग-1 में पदवृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन
-
भोपाल में बीजेपी कार्यालय के बाहर उम्मीदवार दे रहे धरना
-
8720 पदों पर होना है उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती
MP Teacher Bharti Protest: उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती यानी वर्ग-1 में पदवृद्धि की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने मंगलवार को बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
भोपाल में 34 डिग्री के तापमान और चिलचिलाती धूप में ये उम्मीदवार सड़क पर बैठे हुए हैं। जिसके चलते दो महिला उम्मीदवार बेहोश भी हो गई।
टॉपर की नियुक्ति भी होगी मुश्किल
सरकार को वर्ग-1 में 8720 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करना है। इनमें 3 हजार पद बैकलॉग के हैं।
5 हजार पद में ओबीसी, एससी-एसटी के साथ EWS वर्ग का आरक्षण, 25 प्रतिशत अतिथि शिक्षकों के लिए रिजर्वेशन के बाद जो थोड़े बहुत पद हैं उन्हें भी 16 विषयों में डिवाइड होना है।
कुल मिलाकर यदि कोई उम्मीदवार किसी विषय में टॉप 10 में भी है, तब भी जरूरी नहीं कि उसे जॉब मिल जाए। यही कारण है कि उम्मीदवार पदवृद्धि की मांग (MP Teacher Bharti Protest) कर रहे हैं।
10 माह के बेटे के साथ प्रदर्शन
प्रदर्शन (MP Teacher Bharti Protest) करने वालों में रतलाम की कृति झा भी शामिल है। वे अपने 10 माह के बेटे दक्षेश के साथ यहां आई।
बंसल न्यूज डिजिटल ने जब उनसे पूछा कि इतने छोटे बच्चे को प्रदर्शन में लेकर आना कितना सही लगता है, तो उन्होंने कहा कि ये लड़ाई इसी के भविष्य के लिए है।
घर छोड़ नहीं सकती और सरकार तक हमारी आवाज पहुंचाना भी जरूरी है।
राम दरबार की तस्वीर लेकर प्रदर्शन
बीजेपी कार्यालय के बाहर उम्मीदवार राम दरबार की तस्वीर लेकर प्रदर्शन (MP Teacher Bharti Protest) कर रहे हैं। साथ ही राम भजन भी गा रहे हैं।
बेरोजगार शिक्षक संघ और चयनित शिक्षक संघ वर्ग-1 के बैनर तले हो रहे इस प्रदर्शन में उम्मीदवार अपनी मांगों को लेकर पोस्टर बैनर लिए हुए हैं। एक उम्मीदवार हाथों में तिरंगा लिए प्रदर्शन स्थल पर बैठा है।
पार्टी कार्यालय के बाहर ही धरना क्यों?
उम्मीदवारों की मांग सरकार और विभाग से है तो पार्टी कार्यालय के बाहर धरना देने का क्या औचित्य? इस प्रश्न के जवाब में उम्मीदवार ने बताया कि उन्हें बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक से ही पदवृद्धि का आश्वासन मिला है।
अब उन्हें वादा याद दिलाने के लिए एक-एक के बंगले पर प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसलिए वे पार्टी कार्यालय के बाहर ही धरना (MP Teacher Bharti Protest) दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP में OBC Aarakshan को लेकर अभी करना होगा और इंतजार, यहां फंसा पेंच, वजह जान चौंक जाएंगे आप!
अभी प्रदर्शन करने की ये वजह
वर्ग-1 की शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग को लेकर संगठन अभी प्रदर्शन (MP Teacher Bharti Protest) तेज कर रहा है। उसके पीछे दो वजह है।
पहला लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी। दूसरा एमपी हाईकोर्ट ने 2018 की भर्ती में ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की पहले नियुक्ति का आदेश दिया है।
जब तक ये नियुक्ति नहीं होगी, नई भर्ती पर रोक है। उम्मीदवारों का प्रयास है कि भर्ती पर रोक हटने से पहले ही पदवृद्धि हो जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सके।