Advertisment

MP Patwari Recruitment Issue: पटवारी नियुक्तियों पर रोक लगाने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल, 28 फरवरी को महाआंदोलन की तैयारी!

MP Patwari Recruitment Issue: पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने युवा अब कोर्ट से सड़क तक की लड़ाई के मूड में है।

author-image
Rahul Sharma
MP Patwari Recruitment Issue: पटवारी नियुक्तियों पर रोक लगाने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल, 28 फरवरी को महाआंदोलन की तैयारी!

   हाइलाइट्स

  • भर्ती पर रोक लगाने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
  • 28 फरवरी को भोपाल में किया जाएगा बड़ा आंदोलन
  • नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल
Advertisment

MP Patwari Recruitment Issue: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नियुक्तियों पर रोक लगाने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल हो गई है। हालांकि इस पर अभी सुनवाई की तारीख निर्धारित नहीं हुई है।

हाई कोर्ट पहली सुनवाई के बाद याचिका को स्वीकार या अस्वीकार करने निर्णय लेगा। वहीं पटवारी परीक्षा से जुड़े अचयनित उम्मीदवारों ने 28 फरवरी को महाआंदोलन की तैयारी कर ली है।

   अंतिम मौका-अंतिम लड़ाई का दिया नारा

पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Recruitment Issue) को क्लीनचिट मिलने और नियुक्ति प्रोसेस शुरु होने के विरोध में नाराज उम्मीदवारों ने अब सड़क पर उतरने का फैसला किया है। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन 28 फरवरी को राजधानी भोपाल में महाआंदोलन की तैयारी कर रही है।

Advertisment

उम्मीदवारों का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग और ईएसबी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ये आंदोलन बेहद जरूरी है। संगठन ने इसके लिए अंतिम मौका-अंतिम लड़ाई का नारा भी दिया है।

   ये है पूरा मामला

पटवारी भर्ती परीक्षा में तथाकथित गड़बड़ी (MP Patwari Recruitment Issue) की बात सामने आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।

MP-Patwari-Recruitment-Issue-02

हाल ही में जांच रिपोर्ट में मामले को क्लीन चिट दे दी और प्रशासन ने पटवारी भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी। पटवारी भर्ती परीक्षा के अन्य उम्मीदवारों ने इस जांच रिपोर्ट को खरिज कर दिया और प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

Advertisment

संबंधित खबर: MP Patwari Recruitment Issue: पटवारी नियुक्ति के खिलाफ उम्मीदवार अब लड़ेंगे कानूनी लड़ाई, जांच के बाद भर्ती प्रक्रिया के विरोध की ये वजह

   याचिका लगाने आंदोलन किया था स्थगित

पटवारी भर्ती (MP Patwari Recruitment Issue) पर रोक लगाने के लिये उम्मीदवारों ने पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाना जरूरी समझा।

MP-Patwari-Recruitment-Issue-01

यही कारण है कि 22 फरवरी, गुरुवार को भोपाल में होने वाले आंदोलन को 27 फरवरी तक टाल दिया था। अब 28 फरवरी को भोपाल में बड़े आंदोलन की तैयारी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP EWS Teacher Recruitment: वर्ग-1 की 7591 पदों पर शिक्षकों की नई भर्ती पर रोक, पहले 848 EWS उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का हाई कोर्ट का आदेश

   नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन की ये है मांग

1- पटवारी फर्जी नियुक्तियों पर तुरंत रोक लगाई जाए

2- पटवारी घोटाले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए

3- मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एसआईटी गठित हो

4- फर्जीवाड़ा पाए जाने पर पटवारी भर्ती को रद्द करके 6 माह में फिर परीक्षा हो

MP-Patwari-Recruitment-Issue-radhe-jat-1

   सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हुए उम्मीदवार

पटवारी भर्ती (MP Patwari Recruitment Issue) पर रोक लगाने के लिये होने वाले आंदोलन को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक बार फिर अचयनित उम्मीदवार एक्टिव हो गए हैं।

25 फरवरी, रविवार को जूम मीटिंग के माध्यम से नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के सदस्यों ने आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की है।

high court jabalpur mp patwari recruitment issue big movement in bhopal candidates' protest patwari recruitment exam scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें