Bangladesh News: बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे छात्रों का आंदोलन दिन पर दिन हिंसक होता जा रहा है।
इस समय बांग्लादेश की हालात इतने खराब हैं कि पुलिस के साथ झड़प में अभी तक 39 प्रदर्शन कर रहें छात्रों और प्रदर्शनकारियों की जान चली गई है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हिंसा की वजह से अभी तक 2500 से ज्यादा प्रदर्शनकारी जख्मी बताए जा रहे हैं।
इस समय बांग्लादेश में प्रदर्शन कर रहे लोग डंडों और पत्थर के साथ सड़कों पर घूम रहे हैं और बसों और निजी वाहनों में आग लगा रहे हैं।
कई सेवाएं हुईं प्रभावित
बांग्लादेश में इस समय ऐसे हालत हैं कि बसों से लेकर ट्रेन और मेट्रो सेवा तक बैठ गई है। हिंसा और आगे न बढ़े इसलिए बांग्लादेश की सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है।
छात्रों के स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ मदरसों को भी अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है। बांग्लादेश में सेना को मोर्चे पर उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस समय बांग्लादेश की हालत बहुत ज्यादा खराब है।
प्रधानमंत्री ने की शांति की अपील
अभी हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सरकारी नेशनल टेलीविजन के माध्यम से बांग्लादेश को संबोधित किया था।
Bangladesh News: बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर नहीं थम रही हिंसा, 39 लोगों की मौत, 2500 जख्मी#bangladesh #bangladeshnews #resevation #sarkarinaukri #GovernmentJobs
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/voPSscSJqx pic.twitter.com/bXbfqzuqpr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 19, 2024
इस संबोधन में उन्होंने प्रदर्शनकारियों से देश में शांति बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन इस अपील के बाद प्रदर्शनकारी और अधिक आक्रोशित हो गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने सरकारी टेलीविजन के दफ्तर पर अटैक किया और इसमें आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकारी टेलीविजन के दफ्तर में आग लगाई, उसमें कई पत्रकारों के साथ करीब 1200 कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस-प्रशासन ने बड़ी मेहनत और मशक्कत कर इन कर्मचारियों को बचा लिया है।
हेलिकॉप्टर से बचाए गए पुलिसकर्मी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक रिपोर्टर मेहंदी हसन की ढाका में हिंसा में जान चली गई है। इस चल रहे प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने ढाका में स्थित कनाडा यूनिवर्सिटी के कैंपस में भी उग्र प्रदर्शन किया है।
इस यूनिवर्सिटी की छत पर फसे 50 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों से होगी बातचीत
बांग्लादेश के ढाका में विरोध प्रदर्शन के चलते हिंसा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सड़कों पर अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया गया है।
बांग्लादेश के सभी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। जिसके साथ ही ढाका में बस और ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी।
जिसके साथ ही इस हंगामे को रोकने और समाधान की तलाश करने के लिए बांग्लादेश के कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा कि सरकार ने प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ बातचीत के लिए बैठक करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- Bad Newz Release: नए कॉन्सेप्ट पर है बैड न्यूज की कहानी, जुड़वां बच्चों के होंगे अलग-अलग पिता, जानें कैसी है मूवी?