हाइलाइट्स
-
110 पदों पर हो रही राज्य सेवा भर्ती
-
मात्र 14 पदों पर हो रही वन सेवा भर्ती
-
MPPSC उम्मीदवारों की पद बढ़ाने की मांग
MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर पहुंचकर हजारों उम्मीदवार भर्ती में पद बढ़ाने की मांग करेंगे। इसके लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया जा रहा है।
राज्य और वन सेवा भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों को 15 जुलाई, सोमवार को दोपहर 12 बजे इंदौर के MPPSC दफ्तर पहुंचने का आह्वान किया है।
पद बढ़ाने की मांग इसलिए जायज
MPPSC Recruitment 2024 के अंतर्गत राज्य सेवा और वन सेवा भर्ती परीक्षा ली गई।
MPPSC 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर पहुंचेंगे हजारों उम्मीदवार, राज्य और वन सेवा भर्ती में पद बढ़ाने की मांग@DrMohanYadav51 @nagarsingh191 @jitupatwari @UmangSinghar @NEYU4MP @MPYuvaShakti #madhyapradesh #MPNews #mppsc #forestservicerecruitment #protest
पूरी खबर… pic.twitter.com/nzyXFgQ4lb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 14, 2024
राज्य सेवा भर्ती में 110 और वन सेवा में सिर्फ 14 पद हैं। जबकि इन पदों पर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या हजारों में है।
MPPSC उम्मीदवारों की मांग है कि राज्य सेवा में कम से कम 500 और वन सेवा में 100 पदों पर भर्ती की जाए।
सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन
राज्य और वन सेवा भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने के लिए उम्मीदवार 15 जुलाई, सोमवार को एमपीपीएससी के इंदौर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देंगे।
इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उम्मीदवार पहुंचे, इसके लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कैंपेन चलाया जा रहा है।
ये हैं भर्ती के हाल
MPPSC Recruitment 2024 के अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा के लिए मात्र 110 पद है, वहीं राज्य वन सेवा के लिए केवल 14 पद ही है।
राज्य सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 22 पद, 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त व अन्य पद है।
प्री एग्जाम में उम्मीदवारों की संख्या देखी जाए तो 1 पद के लिए 1663 उम्मीदवार मैदान में है।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हजार करने पर ये बोलीं मंत्री: लाड़लियों को लेकर ये सोच रही सरकार, बताई पूरी प्लानिंग
विभाग ने अब तक नहीं भेजी जानकारी
पद बढ़ाने के लिए विभागों के बीच लेटर पहले ही दौड़ चुका है। पहले 6 जून तक आचार संहिता के चलते विभागों में कोई हलचल नहीं हुई।
हाल ही में एमपीपीएससी के ओएसडी रविंद्र पंचभाई ने एक मीडिया को दिये बयान में बताया था कि विभाग की ओर से अब तक रिक्त पदों की कोई अपडेट जानकारी नहीं दी गई है।
इसलिए पदों को बढ़ाये जाने के संबंध में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।
ये भी पढ़ें: RTI में खुलासा: प्रमुख ट्रेनों के स्लीपर कोच दस साल में 14 से घटाकर 4 किए, जनरल भी कम कर 4 गुना तक बढ़ाए AC कोच
हाल के सालों में सबसे कम पद
साल 2019 की राज्य सेवा परीक्षा 571 पदों, 2020 की राज्य सेवा परीक्षा 260 पदों, 2021 की राज्य सेवा परीक्षा 290 पदों, 2022 की राज्य सेवा परीक्षा 457 पदों और 2023 की राज्य सेवा परीक्षा 229 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। वहीं पहले जहां 3.50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार फार्म भरते थे वहीं कम पदों को देखते हुए मात्र 1.83 लाख आवेदकों ने ही फार्म भरे हैं।