Advertisment

Indore News: उज्जैन के बाद इंदौर में रैपर बादशाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore News: उज्जैन के बाद इंदौर में रैपर बादशाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला? Indore News: Protest against rapper Badshah in Indore after Ujjain, know what is the whole matter?

author-image
Bansal News
Indore News: उज्जैन के बाद इंदौर में रैपर बादशाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore News: जहां बीते गुरूवार को उज्जैन में रैपर बादशाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घटना देखने को मिली थी, वहीं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बादशाह के पूतले को जूत से पीटने के बाद फूंका गया। इस दौरान रैपर के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। बता दें कि रैपर पर FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है।

Advertisment

शुक्रवार को परशुराम सेना, इंदौर महानगर के पदाधिकारियों, संत और एडवोकेटों की मंडली का एमजी रोड थाने के बाहर जमावड़ा हुआ। इस दौरान रैपर का पुतला तैयार किया गया था। थाने के बाहर सबसे पहले पुतले के सामने रैपर बादशाह के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने पुतले को जूते से पीटा और उसमें आग लगा दी। वहां पुतला जलाने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एमजी रोड थाने पहुंचकर रैपर बादशाह पर FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर टीआई संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपा।

[caption id="attachment_211319" align="alignnone" width="900"]Protest against rapper Badshah इंदौर में रैपर बादशाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन[/caption]

रैपर गायक बादशाह गाना गाते समय यह भूल गए की हिंदुस्तान की संस्कृति...

परशुराम सेना द्वारा टीआई को दिए ज्ञापन में लिखा गया है कि रैपर गायक बादशाह द्वारा सनक नामक ऐल्बम, जिसमें उन्होंने गाना गया है साथ ही अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है, गंदी बातें की है और धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की है। रैपर गायक बादशाह गाना गाते समय यह भूल गए की हिंदुस्तान की संस्कृति व धार्मिकता ईश्वर में बसती है और ईश्वर से बड़ा हिंदू समाज किसी को नहीं मानता है।

Advertisment

[caption id="attachment_211321" align="alignnone" width="857"]Protest against rapper Badsha रैपर बादशाह पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते परशुराम सेना के सदस्य[/caption]

ईश्वर के नाम के साथ में गंदी गाली

इसके साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि रैपर गायक बादशाह ने गाने के अंदर जहां ईश्वर के नाम के साथ में गंदी गाली पर अभद्रता वाली बात कहीं है, जिससे उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की धारा 294, 109, 506 के तहत अपराध कायम किया जाना चाहिए।

माफी मांगे रैपर

इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रही परशुराम सेना का कहना है कि अगर अपने इस गाने के लिए रैपर बादशाह ने माफी नहीं मांगी तो आगे भी हर चौराहे पर रैपर का पुतले के साथ अभद्रता करते हुए पुतले फूंके जाएंगे।

Advertisment

Raghav Chadha-Parineeti Chopra: इस दिन शादी करने वाले है परिणीति और राघव चड्ढा, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

उज्जैन में बादशाह के गानें से हिन्दू संगठनों ने जताई आप​त्ति

बता दें कि बादशाह के सनक गाने में भोलेनाथ शब्द का उपयोग किए जाने पर उज्जैन संत ujjain mahakal , महंत और पुजारियों के साथ—साथ हिन्दू संगठनों ने भी आप​त्ति जताई है। उन्होंने बादशाह से माफी मांगने की बात कही है।

हिन्दू संगठनों में काफी नाराजगी

बता दें कि जिस सनक गानें को लेकर हिन्दू संगठन रैपर बादशाह का विरोध कर रहा है, उसे अब तक 18 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। लोगों का कहना है कि 2 मिनट 15 सेकंड का ये एलबम सॉन्ग में कई अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं लोगों को गानें की एक लाइन भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है। गाने में भोलेनाथ का इस्तेमाल करना और खुद को शिव भक्त बताए जाने पर हिन्दू संगठनों में काफी नाराजगी है।

Advertisment

DC VS KKR: दिल्ली में कैपिटल्स का डंका, कोलकाता को 4 विकेट से दी मात 

Indore News fir against badshah rapper badshah sanak song
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें