Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश में OMG-2 फिल्म का विरोध, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने की ये मांग

OMG 2 फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। यानी सिर्फ एडल्ट्स ही फिल्म देख सकते हैं

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मध्यप्रदेश में OMG-2 फिल्म का विरोध, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने की ये मांग

उज्जैन। OMG 2 फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। जिसके बाद उज्जैन के पुजारियों ने फिर से फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। पुजारियों का कहना है कि अगर फिल्म में किसी भी प्रकार से महाकाल की आस्था या हिंदू देवी-देवताओं की आस्था को ठेस पहुंचता है, तो ये बरदाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो संत, पुजारी और श्रद्धालु सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगें।

Advertisment

ए सर्टिफिकेट फिल्म होगी रिलीज

मध्य प्रदेश में भी फिल्म ओह माय गॉड 2 के रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर कड़े विरोध के स्वर उठने लगे हैं। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं को फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने का निर्देश दिया है। यानी सिर्फ एडल्ट्स ही फिल्म देख सकते हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई सीन्स में भी कटवाएं भी हैं।

फिल्म की शूंटिग महाकल मंदरि परिसर में हुई

चूंकि फिल्म की अधिकांश शूटिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में की गई है, जो लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है। मंदिर के मुख्य पुजारी, महेश शर्मा ने फिल्म निर्माताओं को मंदिर से जुड़े सभी धार्मिक दृश्यों को फिल्म से हटाने को कहा है और कई राज्यों में फिल्म का विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

मंदिर के मुख्य पुजारी दी विरोध की चेतावनी

मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि। तत्काल प्रभाव से फिल्म से मंदिर के सभी धार्मिक दृश्यों को हटा दिया जाना चाहिए,  अन्यथा फिल्म को रिलीज होने पर फिल्म का कड़ा विरोध प्रदेश भर में किया जाएगा। पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisment

संत समाज ने तो यह भी कहा कि करोड़ों रुपए की टीआरपी के लिए आस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा क्योंकि करोड़ों रुपए भी आस्था अनमोल है। हर शहर, ग्राम में निर्माता निर्देशक, फ़िल्म अभिनेता के खिलाफ सख्त कार्रवारई की जाएगी।  महाकाल मंदिर में कई दिनों तक ओ माय गॉड टू 2 की शूटिंग परिसर और नीचे नंदीहाल गर्भ ग्रह में की गई थी। महाकाल मंदिर के अलावा अन्य शहरों के धर्म स्थलों पर भी फिल्म की शूटिंग की गई थी।

ये भी पढ़ें:

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review: फुल एंटरटेनमेंट और पैसा वसूल है आलिया-रणबीर की कहानी, देखें फिल्म

Cinematograph Act 1952 New Change: अब पायरेसी करते पकड़े जाने पर होगी 3 साल की जेल, जानें एक्ट में क्या अब नया

Advertisment

Manipur News: अगस्त में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी मणिपुर सरकार, पढ़ें विस्तार से

Eye Flue: घर में हैं मक्खियां, तो हो जाएं सतर्क, बढ़ सकता है आई फ्लू का खतरा

MP news Mahakal Temple ujjain news महाकाल मंदिर उज्जैन न्यूज़ censor board OMG 2 OMG-2 का विरोध protest against OMG-2 सेंसर बोर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें