Advertisment

प्रोटेम स्पीकर ने किया 23 नल जल योजनाओं का शिलान्यास

भोपाल। जल जीवन मिशन के Protem Speaker  अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सिविल एवं मैकेनिकल संकाल

author-image
Bansal News
प्रोटेम स्पीकर ने किया 23 नल जल योजनाओं का शिलान्यास

भोपाल। जल जीवन मिशन के Protem Speaker  अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सिविल एवं मैकेनिकल संकाल द्वारा भोपाल जिले के फंदा विकासखण्ड में 23 ग्रामों टीलाखेड़ी, कोड़िया बरखड़ी, खामखेड़ा, बरखेड़ाधाम, बकनिया, मित्तखेड़ी, जाटखेड़ी, बावड़ी खेड़ा, भोजनगर, खाड़ाबढ़, खड़बमुलिया, सेवनियां, लालपुरा, कुशलपुरा, चोचड़, पुरामन भवन, कल्यापुरा, शोभापुर जाटव ,खारखेड़ी , भौरी, खजूरी सड़क, एवं पचामा में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का क्रियान्वयन किया जाना है।

Advertisment

इन 23 ग्रामों में नल जल योजनाओं के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का शिलान्यास शनिवार को रामेश्वर शर्मा ने किया। इन योजनाओं की लागत 6 करोड़ 67 लाख है, जिनके माध्यम से 23 ग्रामों की 18 हजार 727 ग्रामीण जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा। इस अवसर पर सभी ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित हुए।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Protem speaker Protem Speaker lays foundation stone for 23 tap water schemes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें