Advertisment

MP News: दमोह जेल में चल रही वेश्यावृत्ति, जेल प्रहरी ने विधायक रामबाई के देवर पर लगाए गंभीर आरोप

author-image
Agnesh Parashar
MP News: दमोह जेल में चल रही वेश्यावृत्ति, जेल प्रहरी ने विधायक रामबाई के देवर पर लगाए गंभीर आरोप

दमोह। जिला जेल में चरस, गांजा, शराब की सप्लाई और वेश्यावृत्ति के आरोप लगे हैं। ये आरोप एक जेल प्रहरी ने लगाए हैं। रामकुमार शाक्य ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जेल में कई अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। ये सब जेल में बंद बसपा विधायक रामबाई का देवर चंदू सिंह उर्फ कौशलेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा है। कुछ जेल कर्मियों की मदद से इस तरह के काम को अंजाम दिया जा रहा हैं।

Advertisment

जेल प्रहरी ने लगाए आरोप

जेल प्रहरी ने आगे कहा कि जो भी व्यक्ति उनकी बात नहीं मानता है उसे दूसरी जेल में अटैच कर दिया जाता है। जेल प्रहरी के आरोपों के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं आरोपों पर जेल उप अधीक्षक सीएल प्रजापति ने कहा कि आरोप लगाने वाल प्रहरी खुद विवादित है।

जेल प्रहरी पर है आपराधिक केस

उस पर 2 आपराधिक केस चल रहे हैं और जेल में रिश्वत लेने के आरोप भी लगे हैं। इसी के चलते उसे भोपाल अटैच किया गया है। इस घटना पर जब पथरिया विधायक रामबाई से सावल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है। इसलिए इस तरह की बातों को उठाया जा रहा है।

जेल में हो रही अनैतिक गतिविधियां

रामकुमार शाक्य ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जेल में शराब गांजा मादक पदार्थ यहां तक के अवैध कार्यों के लिए महिलाएं भी पहुंचती हैं। उसमें जिला जेल में बंद कैदियों की प्रेमिकाएं भी शामिल है। वहीं  जब जेल प्रहरी से सीसीटीवी कैमरे पर सवाल पूछा गया पर उसने कहा कि जब इस तरह की गतिविधियां होती है तो उतने समय के लिए कैमरों को बंद करा दिया जाता हैं।

Advertisment

जेल प्रहरी भोपाल अटैच

बता दें कि वर्तमान में रामकुमार शाक्य सेंट्रल जेल भोपाल में अटैच कर दिए गए है। किस वजह से अटैच हुए इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उन्होंने दमोह जेल प्रशासन पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं ।

वहीं सीसीटीवी कैमरे बंद होने की बात पर जेल अधीक्षक का कहना है कि ऐसा संभव ही नहीं कि यहां के कैमरे बंद हो सब व्यवस्था के अनुसार ही काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें: 

Lexus: लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को तैयार, 2025 तक भारत में पेश करेगी पहला इलेक्ट्रिक वाहन

Advertisment

IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अमरनाथ यात्रा के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में पिछले पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

Advertisment

MP news damoh news मप्र न्यूज MLA Rambai विधायक रामबाई दमोह न्यूज Chandu Singh Damoh Jail Ramkumar Shakya चंदू सिंह दमोह जेल रामकुमार शाक्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें