Advertisment

Prostate Cancer : अगर आपको भी दिखें ये लक्षण, हो जाएं सावधान! हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर

Prostate Cancer : अगर आपको भी दिखें ये लक्षण, हो जाएं सावधान! हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर prostate-cancer-if-you-also-see-these-symptoms-be-careful-could-be-prostate-cancer

author-image
Preeti Dwivedi
Prostate Cancer : अगर आपको भी दिखें ये लक्षण, हो जाएं सावधान! हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर

नई दिल्ली। कैंसर एक ऐसी Prostate Cancer बीमारी जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में एक भय पैदा हो जात है। कुछ कैंसर महिलाओं और पुरुषों में अलग—अलग रूप से पाए जाते हैं। पुरूषों में पाए जाने वाले इन्हीं कैंसरों में से एक है प्रोस्टेट कैंसर। महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के केस देखने को मिलते हैं, वैसे ही पुरुषों की बात करें तो उनमें प्रोस्टेट कैंसर के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

Advertisment

विशेषज्ञों की मानें तो भारत में पुरुषों में पाई जाने बीमारियों में प्रोस्टेट कैंसर तीसरी सबसे बड़ी बीमारी हैं। 50 वर्ष या इससे अधिक उम्र के पुरुषों में यह बीमारी ​ज्यादातर पाई जाती है। डाक्टरों की मानें तो लगातार तंबाकू, धूम्रपान करने व जेनेटिक कारणों से भी इसका खतरा बढ़ जाता है।

ये हो सकते हैं प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण —
पुरुषों में पाए जाने वाले इस कैंसर की शुरुआत पीयूष ग्रंथियों से होती है। इसके बाद धीरे—धीरे ये आसपास के अंगों में फैलने लगता है। अगर सही समय पर इसका पता लगाकर ट्रीटमेंट न किया जाए तो आसपास के अंगों में फैलते देर नहीं लगती। इस बीमारी में पुरुषों को ​कमर के निचले हिस्से में अधिक दर्द होता है। अगर यह लगातार इसमें दर्द बना रहे तो यह आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसके अन्य लक्षणों में एक ये भी शामिल हैं कि व्यक्ति को शौच करते समय परेशानी आती है। साथ ही तेज चुभन और दर्द और चुभन महसूस होती है।

बीमारी से बचने के तरीके
चिकित्सकों की मानें तो हर बीमारी के पहले यदि लक्षणों को पहचान लिया जाए तो इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। साथ ही साथ सबसे पहला तरीका होता है खानपान पर ध्यान देने का। प्रोस्टेट कैंसर में भी आपको सबसे पहले ताजे फल और सब्जियों के सेवन की सलाह दी जाती है। ऐसे में फास्ट फूड का कम से कम सेवन करना चाहिए। क्योंकि ये पचने में समस्या पैदा करते हैं। इसके अलावा आपको अधिक मैदा और चीनी युक्त पदार्थ से भी बचने लेने से बचें।

Advertisment

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP mp news hindi bansal mp news today cancer prostate cancer advanced prostate cancer prostate prostate (anatomical structure) prostate cancer (disease or medical condition) prostate cancer causes prostate cancer diagnosis prostate cancer in hindi prostate cancer research institute prostate cancer screening prostate cancer signs prostate cancer stages prostate cancer surgery prostate cancer symptoms prostate cancer symptoms and treatment prostate cancer symptoms and treatment in hindi prostate cancer treatment prostate cancer treatment in hindi prostate cancer prostate cancer warning signs Symptoms of prostate cancer what is prostate cancer symptoms
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें