Advertisment

Bengal Vidhan Parishad: विधानसभा में विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पास, समर्थन में पड़े 196 वोट

Bengal Vidhan Parishad: विधानसभा में विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पास, समर्थन में पड़े 196 वोट, Proposal to form Legislative Council passed in Vidhan Sabha 196 votes in support

author-image
Shreya Bhatia
Khela Hobe Diwas: चुनाव में लोगों की जुबान पर था यह नारा, अब बंगाल के राज्य में मनेगा 'खेला होबे दिवस'

कोलकाता। (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर अस्थायी समिति की रिपोर्ट का समर्थन किया जिसमें विधान परिषद के गठन की बात कही गई है। वहीं, विपक्षी भाजपा ने इसका विरोध किया है। राज्य के विधायी मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने सदन के कामकाज को संचालित करने की प्रक्रिया के नियम 169 के तहत प्रस्ताव -- ‘विधान परिषद के गठन के लिए अनुशंसा पर गौर करने की खातिर अस्थायी समिति की रिपोर्ट पर विचार’ -- को पेश किया।

Advertisment

विधान परिषद् के गठन के समर्थन के लिए मतदान हुआ जिसका सदन में मौजूद 265 सदस्यों में से 196 ने समर्थन किया और 69 ने विरोध किया। प्रस्ताव का विरोध करते हुए भाजपा विधायक दल ने कहा कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ‘‘पिछले दरवाजे’’ की राजनीति करना चाहती है ताकि विधानसभा चुनावों में हारने के बावजूद नेता निर्वाचित हो जाएं। भगवा दल ने यह भी कहा कि इस कदम से राज्य के राजस्व पर दबाव पड़ेगा। भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए आईएसएफ के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दिकी ने भी प्रस्ताव का विरोध किया।

india news in hindi Latest India News Updates Bengal bengal news modi government Lok Sabha Rajya Sabha kolkata news west bengal news WEST BENGAL Mamata Banerjee Mamata Banerjee News ममता बनर्जी Suvendu adhikari Mamata Cabinet Approves 1969 years bengal legislative council bengal legislative council history cm mamata banerjee west bengal assembly create legislative council legislative council mamata vs modi parth chatterjee state legislative council vidhan parishad west bengal legislative council बंगाल विधानसभा विधान परिषद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें