Advertisment

Kishor kumar Khandwa: किशोर कुमार की जन्म तिथि पर 'गौरव दिवस' मनाने का प्रस्ताव

Kishor kumar Khandwa: किशोर कुमार की जन्म तिथि पर 'गौरव दिवस' मनाने का प्रस्ताव proposal-to-celebrate-gourav-divas-on-the-date-of-birth-of-kishore-kumar

author-image
Bansal Desk
Kishor kumar Khandwa: किशोर कुमार की जन्म तिथि पर 'गौरव दिवस' मनाने का प्रस्ताव

खंडवा। खंडवा प्रशासन ने प्रख्यात पार्श्व गायक व हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्म तिथि 4 अगस्त पर खंडवा शहर का 'गौरव दिवस' मनाने का प्रस्ताव पेश किया है। कुमार का जन्म चार अगस्त 1929  को मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था, जो राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 255 किलोमीटर दूर है।

Advertisment

खंडवा के जिलाधिकारी अनूप सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खंडवा के इतिहास, पुराने शिलालेख और गजेटियर में प्रमाण नहीं मिल सका कि खंडवा शहर कब अस्तित्व में आया था, इसीलिए किशोर कुमार की जन्म तारीख चार अगस्त को गौरव दिवस के रूप में मनाने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विचार मंथन के बाद खंडवा शहर का गौरव दिवस दिवंगत किशोर कुमार की जन्म तिथि चार अगस्त को मनाने पर सहमति बनने के बाद यह प्रस्ताव इंदौर संभागायुक्त को अनुमोदन के लिए भेजा जा रहा है।’’ खंडवा जिला इंदौर संभाग में आता है।

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ फरवरी को नर्मदा जयंती के दिन सीहोर जिले स्थित अपने गृह ग्राम जैत से प्रदेश के सभी गांव और शहरों का जन्म-दिन ‘गौरव दिवस’  के रूप में वर्ष में एक दिन मनाने की शुरूआत की है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में प्रदेश के सभी गांव और शहरों का जन्म-दिन ‘गौरव दिवस’ के रूप मनाने की घोषणा की थी।

#khandwa kishore kumar Kishore Kumar Birthday Kishore Kumar Hit Songs Kishore Kumar Songs kumar kishor kumar kishore kumar (musical artist) kishore kumar house khandwa kishore kumar khandwa kishore kumar khandwa vale kishore kumar khandwa vlog kishore kumar khandwa wala kishore kumar khandwa wala 01 kishore kumar memorial kishore kumar memorial khandwa kishore kumar samadhi kishore kumar smarak kishore kumar song kishore kumar video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें