Advertisment

Chhattisgarh News: यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रस्ताव प्रेषित

बस्तर में कांगेर वैली नेशनल पार्क (Kanger Valley National Park) को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए एक बार फिर से मांग उठी है

author-image
Bansal news
Chhattisgarh News: यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रस्ताव प्रेषित

Chhattisgarh News: बस्तर में कांगेर वैली नेशनल पार्क (Kanger Valley National Park) को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए एक बार फिर से मांग उठी है. यूनेस्को (UNESCO) की सूची में कांगेर वैली नेशनल पार्क को शामिल करने की मांग पिछले 40 वर्षों से उठ रही है.

Advertisment

पाषाणयुगीन चट्टानें(stone age rocks), गुफाएं और जैव विविधता(biodiversity conservation ) को सहेजे कांगेर घाटी पर शोध भी हुआ है. पार्क को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिलने के बावजूद विश्व धरोहर सूची(World Heritage Site) में शामिल करने की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है.

विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने से पर्यटन को बढ़ावा

विश्व धरोहर स्थल(World Heritage Site) के रूप में बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान(Kanger Valley National Park) को नामांकित करने के लिए राष्ट्रीय उद्यान की ओर से प्रस्ताव पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग(Archaeological Survey Department) भारत सरकार को भेजा गया है.

1982 में स्थापित 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का राष्ट्रीय उद्यान यहां की 15 से अधिक सुंदर लाइमस्टोन की गुफाएं, तीरथगढ़, कांगेर धारा जलप्रपात, दुर्लभ वन्य जीव वन्यजीव जैसे, उदबिलाव, माउस डियर, जॉइंट स्क्विरल, लेथिस सॉफ्टशेल टर्टल, जंगली भेड़िया के साथ-साथ 200 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां, वनस्पतियों की 900 अधिक प्रजातियों और तितलियों की 140 से अधिक प्रजातियों के ख्याति प्राप्त है.

Advertisment

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान(Kanger Valley National Park) को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने से पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी साथ ही इससे यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

साल 2003 में यूनेस्को से हुआ था पत्र-व्यवहार

कांगेर घाटी परिक्षेत्र की विशेषताओं के चलते राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र(Kanger Valley National Park) को विश्व धरोहर (World Heritage Site)की श्रेणी में रखने की मांग पिछले 40 वर्षों से जारी है. साल 1978 में इस दिशा में प्रयास किया गया था. घाटी परिक्षेत्र की महत्ता को समझते हुए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान(Kanger Valley National Park) के तत्कालीन संचालक अमरनाथ प्रसाद ने भी साल 2003 में यूनेस्को से पत्र व्यवहार किया था.

लेकिन बीते 20 वर्षों में विश्व धरोहर(world heritage ) बनाने का प्रयास गंभीरता से नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कांगेर घाटी में जैव विविधता संरक्षण (biodiversity conservation )के नाम पर करोड़ों का विकास कार्य हुआ. एक बार फिर यूनेस्को(UNESCO) की सूची में शामिल करने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जाने की बात कांगेर घाटी नेशनल पार्क (Kanger Valley National Park)के संचालक की तरफ से कही जा रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: दिखने लगा ठंड का असर, इन जिलों में पारा 8 डिग्री से नीचे, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर

Top News Today: फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यूपी में महिला जज ने चीफ जस्टिस से मांगी इच्छा मृत्यु, संसद भवन सुरक्षा मामले में मास्टर माइंड ने किया सरेंडर

Advertisment

Actress Ayesha Omar: मुल्क क्यों छोड़ना चाहती हैं एक्ट्रेस आयशा उमर, बताया- देश में महफूज नहीं है महिलाएं

MP New Cabinet: 16 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Indian Government unesco world heritage site world heritage Archaeological Survey Department biodiversity conservation Kanger Valley National Park stone age rocks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें