Advertisment

Property Rights: शादी के कितने साल बाद तक प्रॉपर्टी पर रहता है बेटी का हक, जान लीजिए नियम

author-image
Bansal news

Property Rights: शादी के कितने साल बाद तक प्रॉपर्टी पर रहता है बेटी का हक, जान लीजिए नियम

Advertisment

पहले बेटियों को संपत्ति में हक नहीं मिलता था. लेकिन साल 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून में हुए संशोधन के बाद से बेटियों को भी संपत्ति में बेटों के बराबर हक मिलने लगा. इस बीच लोगों के मन में सवाल यह भी आता है की शादी के कितने साल बाद तक बेटियों का संपत्ति पर हक होता है क्या चलिए आपको बताते हैं. साल 2005 से पहले हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत सिर्फ अविवाहित बेटियों को ही हिंदुओं अविभाजित परिवार की सदस्य माना जाता था. यानी शादी के बाद उनके संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता था. लेकिन साल 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून में हुए संशोधन के बाद से बेटी को संपत्ति का बराबर का उत्तराधिकारी माना गया है. बता दें कि अगर पिता जीवित रहते कोई वसीयत कर गए हैं, जिसमें पूरी संपत्ति उन्होंने बेटे के नाम पर कर दी है, तब बेटी संपत्ति पर किसी तरह का दावा या अधिकार नहीं जता सकती है. लेकिन वसीयत न होने पर वो संपत्ति पर अपना अधिकार जता सकती है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें