/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/property11111111111111.jpg)
भोपाल। अगर आप प्रदेश Property Rate में जमीन खरीदना चाहते है, तो अप्रैल माह के पहले खरीद ले। क्योंकि प्रदेश में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले है। बताया जा रहा है कि, MP के उन इलाकों में प्रापर्टी एक अप्रैल से महंगी होगी जहां कलेक्टर गाइड लाइन से ज्यादा रेट पर रजिस्ट्री हो रही हैं। जिन इलाकों में ऐसा हो रहा है उनका चयन किया जायेगा और गाइड लाइन में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए जिला मूल्यांकन समिति रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय मूल्यांकन समिति को भेजेगी, जो इस पर अंतिम फैसला लेगी। गाइड लाइन में 10 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि होने की संभावना है। दरअसल प्रदेश में पिछले तीन साल से कलेक्टर गाइड लाइन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। कई इलाकों में कलेक्टर गाइड लाइन से ज्यादा कीमत पर रजिस्ट्री हुई है। ऐसी जगहों की गाइड लाइन में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। हालांकि ऐसे क्षेत्र, जहां पिछले सालों में पंजीयन न के बराबर हुए हैं, वहां गाइड लाइन में कमी भी की जा सकती है।
खबर एक नजर —
MP में अप्रैल से महंगा होगा प्रॉपर्टी खरीदना
10 से 20% तक दाम बढ़ने की संभावना
जिला समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला
केंद्रीय मूल्यांकन समिति देगी अंतिम रूप
3 साल से कलेक्टर गाइड लाइन में नहीं हुई वृद्धि
सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें