Advertisment

Property Rates Increase: महंगा हुआ सपनों का आशियाना, 13 अगस्त से बढ़ जाएंगे प्रॉपर्टी के दाम; जानें क्या होंगी नई दरें

Property Rates Increase: नोएडा में 13 अगस्त के बाद से रजिस्ट्री की नई दर लागू हो जाएंगी। रजिस्ट्री करवाने में 6 फीसदी अधिक पैसा खर्च होगा।

author-image
aman sharma
Property Rates Increase

Property Rates Increase

Property Rates Increase: देश की राजधानी से सटे नोएडा में कोरोना महामारी (Property Rates Increase) के बाद से ही फ्लैट्स के दाम स्थिर बने हुए हैं। इस बीच गौतमबुद्ध नगर में 13 अगस्त के बाद से प्रॉपर्टी के दाम में इजाफा हो जाएगा।

Advertisment

दरअसल, नोएडा अथॉरिटी, रेजिडेंशल, इंस्टीट्यूशनल, इंडस्ट्रियल, ग्रुप हाउसिंग और डेटा सेंसर प्लॉट के दाम में 6 प्रतिशत (Property Rates Increase) का इजाफा होने वाला है। अब संपत्ति की रजिस्ट्री नई दरों पर की जाएंगी। इसे लेकर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने 12 जुलाई को एक बैठक की थी, जिसमें 6 फीसदी दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था।

12 अगस्त से लागू होंगी नई दरें

बता दें कि पूरे नोएडा में मंगलवार 12 अगस्त से प्रॉपर्टी (Property Rates Increase) की नई दरें लागू हो जाएंगी। अब अगर किसी को कोई फ्लैट, मकान खरीदना होगा, घर बनाना या फिर इंडस्ट्री लगवानी होगी तो उसे 6 फीसदी की बढ़ी दरों के हिसाब से रजिस्ट्री या आवंटन करवाना होगा। इससे पहले नोएडा अथॉरिटी ने पिछले साल 2023 के अप्रैल में प्रॉपर्टी के रेट में बढ़ोत्तरी की थी।

तीन चरणों में बंटा है इंडस्ट्रियल प्लॉट

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में सेक्टरों (Property Rates Increase) को ए प्लस से लेकर ई श्रेणियों में बांटा गया है। ए से लेकर डी कैटेगरी में कमर्शल सेक्टर और एक प्लस को छोड़कर ए से लेकर ई कैटेगरी मे रेजिडेंशल प्लॉट को रखा गया है। वहीं, इंडस्ट्रियल प्लॉट को तीन चरण एक, दो तीन, में बांटा गया है।

Advertisment

इन प्लॉट के दामों पर नहीं पड़ेगा असर

बता दें कि अब नोएडा में अपना सपनों का आशियाना खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। यह प्रॉपर्टी की नई दरें बढ़ने से आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ने वाला है। दरअसल, पिछले 15 सालों से फ्लैट्स और मकान की कीमत चार गुना तक महंगी हो गई है। हालांकि, नई दरों का प्रभाव कमर्शल और कॉरपोरेट ऑफिस प्लॉट पर नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert 2024: 13 राज्यों में चेतावनी जारी, दिल्ली से केरल तक अलर्ट जारी; इन क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा

ये भी पढ़ें- Bangladesh Hindu Protest: मोहम्मद यूनुस आज करेंगे बांग्लादेशी हिंदू समुदाय से मुलाकात, हिंदु पक्ष करेगा कानून की मांग

Advertisment
Bansal News बंसल न्यूज़ UP News Noida News यूपी न्यूज Noida Authority नोएडा न्यूज़ noida property rates increased noida property rates noida property नोएडा अथॉरिटी नोएडा में बढ़े प्रॉपर्टी के रेट नोएडा अथॉरिटी न्‍यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें