Delhi: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए चीफ के रूप में आईपीएस प्रवीण सूद को नियुक्त किया गया है। बता दें कि सूद फिलहाल दक्षिणी भारतीय राज्य कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) है। तीन आईपीएस अफसरों में से प्रवीण सूद को CBI के नए डायरेक्टर के लिए चुना गया है। वह अगले 2 साल तक इस पद पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें… Latha Mallikarjuna: बिना शर्त कांग्रेस पार्टी को दिया समर्थन, भाजपा के करुणाकर रेड्डी को दी थी मात
गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की एक उच्च स्तरीय समिति ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए डायरेक्टर के पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया था।
बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद के अलावा मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना और पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता भी शामिल थे।
2018 में बनाए गए थे डीजीपी
बता दें कि कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को 2018 में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में नियुक्त किया गया था। वह अगले साल 2024 में रिटायर होने वाले थे। इससे पहले ही उन्हें CBI डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अगले 2 साल तक इस पद पर बने रहेंगे।
कैसे तय किया जाता है CBI के नए चीफ का नाम?
बता दें कि सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति एक समिति द्वारा की जाती है जिसमें प्रधान मंत्री, भारत के चीफ जस्टिस और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं। डायरेक्टर का कार्यकाल 2 साल का होता है, जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें… Wonder Mango Tree: एक आम के पेड़ में 10 वैरायटी, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग