Advertisment

छत्तीसगढ़ में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स की दिवाली की खुशियां दोगुनी: विभाग के 47 अफसरों के प्रमोशन, पोस्टिंग बाद में होगी

CG News: छत्तीसगढ़ में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स की दिवाली की खुशियां दोगुनी, विभाग के 47 अफसरों के प्रमोशन, पोस्टिंग बाद में होगी

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर्स की दिवाली पर खुशियां दोगुनी हो गई हैं। इस विभाग के 47 इंजीनियर्स के बुधवार को प्रमोशन आदेश जारी किए गए। इनमें 41 सब इंजीनियर्स को असिस्टेंट इंजीनियर और चार मानचित्रकारों को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं दो इंजीनियर्स को चीफ इंजीनियर बनाया है। इन अफसरों की पोस्टिंग बाद में की (CG News) जाएगी।

Advertisment

देखें पूरी लिस्ट-

publive-image

इन प्रमोट हुए इंजीनियर्स में 41 सब इंजीनियर, चार मानचित्रकार शामिल हैं। इन सभी को असिस्टेंट इंजीनियर बनाया गया है। इसके साथ ही दो अभियंताओं (Engineers)को 29 मई 2020 से भूतलक्षी प्रभाव से मुख्य अभियंता (Chief Engineer)के पद पर पदोन्नत किया गया (CG News) है।

publive-image

ये भी पढ़ें: साय सरकार का दिवाली गिफ्ट: छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को 50 प्रतिशत महंगाई राहत, 1 अक्टूबर से मिलेगा बढ़े DR का फायदा

विभाग में इस महीने 98 इंजीनियरों को मिला प्रमोशन

लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से अभियंताओं की लंबित पदोन्नति के आदेश इसी अक्टूबर माह में जारी किए गए। 14 अक्टूबर को 51 इंजीनियरों को भी प्रमोट किया गया था। इनमें तीन कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता तथा 48 सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता के रूप में पदोन्नति दी गई थी। इस प्रकार अक्टूबर महीने में कुल 98 अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है। सभी पदोन्नत अधिकारियों ने इस दिवाली पर नई खुशियां देने के लिए डिप्टी सीएम तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव को धन्यवाद दिया और आभार जताया (CG News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा: घूसखोर स्टेनो टाइपिस्ट सत्यवती साहा सस्पेंड, पटाखा लाइसेंस के लिए रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news सीजी न्यूज Promotion of 47 PWD Engineers PWD Engineers CG Promotion 47 पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स के प्रमोशन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स सीजी प्रमोशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें