Advertisment

Project K: अब दिग्गज एक्टर कमल हासन का जुड़ा फिल्म में नाम, कहा-सिनेमा की दुनिया में गूंजेंगी तालियां

author-image
Bansal News
Project K:  अब दिग्गज एक्टर कमल हासन का जुड़ा फिल्म में नाम, कहा-सिनेमा की दुनिया में गूंजेंगी तालियां

हैदराबाद। Project K:  नाग अश्विन की अनेक भाषाओं में बनने वाली विज्ञान-कल्पना आधारित फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के कलाकारों में कमल हासन का भी नाम जुड़ गया है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। 'प्रोजेक्ट के' एक बड़े बजट की फिल्म होगी जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के संस्थापक सी अश्वनी दत्त कर रहे हैं। निर्माता कंपनी वैजयंती मूवीज ने फिल्म में हासन के शामिल होने की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर पृष्ठ पर की।

Advertisment

बड़ी हो गई टीम -फिल्म निर्माता

निर्माता कंपनी ने ट्वीट में लिखा, ''महान अभिनेता कमल हासन का स्वागत है। हमारी यात्रा अब व्यापक हो गई है।'' 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी भी काम कर रहे हैं। इसके बाद हासन ने कहा ने कि दत्त के साथ पांच दशक बाद जुड़कर अच्छा लग रहा है जब वह नृत्य सहायक हुआ करते थे और बाद में सहायक निर्देशक हुए।

जानिए क्या एक्टर कमल हासन ने

कमल हासन ने एक बयान में कहा, ''हम दोनों 50 साल बाद साथ आ रहे हैं। हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार निर्देशक इस राह पर है। मेरे सह कलाकार प्रभास और दीपिका भी उसी पीढ़ी के हैं। मैंने पहले भी अमित जी के साथ काम किया है। हर बार ऐसा लगता है कि ये पहली बार है। अमित जी खुद को नया रूप देते रहते हैं। मैं भी इस अविष्कारी प्रक्रिया का अनुकरण कर रहा हूं। ''

उन्होंने कहा, ''मैं बेसब्री से 'प्रोजेक्ट के' का इंतजार कर रहा हूं। दर्शक मुझे जिस भी स्थान पर रखें, मेरा प्राथमिक गुण यह है कि मैं फिल्मों का शौकीन हूं। इसी गुण के कारण मैं फिल्मों की दुनिया में नए प्रयास करता रहूंगा। 'प्रोजेक्ट के' के लिए पहली ताली मेरी तरफ से। हमारे निर्देशक नाग अश्विन के दृष्टिकोण के साथ, मुझे यकीन है कि हमारे देश और सिनेमा की दुनिया में तालियां गूंजेंगी।'' दत्त अपनी निर्माण कंपनी के 50वें वर्ष पूरे करने के अवसर पर इस फिल्म को बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हासन के साथ काम करने का सपना 'प्रोजेक्ट के' के साथ साकार हो रहा है।

Advertisment

12 जुलाई 2024 को रिलीज होगी फिल्म

निर्माता ने कहा, ''दो महान अभिनेता कमल हासन और अमिताभ बच्चन को लेकर एक साथ काम करना किसी भी निर्माता के लिए एक बड़ा पल है। मेरे कॅरियर के 50वें वर्ष में यह वास्तव में आशीर्वाद है।'' निर्देशक अश्विन ने कहा, ''उनके फिल्म में काम करने के लिए राजी होने से हम बहुत प्रसन्न और सम्मानित हैं। हमारी दुनिया पूरी हो गई है।'' 'प्रोजेक्ट के' सिनेमाघरों में 12 जुलाई, 2024 को दस्तक देगी। यह तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

Kamal Hasan Project K
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें