रायपुर: कोरोना काल में लगभग मार्च से स्कूल बंद हैं। इसी वजह से प्रदेशके सभी स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से शुक्रवार को इस आदेश को जारी करने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि बच्चों को अगली क्लास में प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि बच्चों को ऑफलाइन क्लासेस की एक्टिविटी के मुल्यांकन के आधार पर प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाई जाएगी।
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला ने बताया कि हर 8वीं तक के बच्चों को प्रमोट किया जाता है। उनकी परीक्षा नहीं ली जाती और यही नियम इस साल भी लागू रहेगा। वहीं सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान पढ़ई तुहंर दुआर (पढ़ाई आपके द्वार) कार्यक्रम में बच्चों की परफॉर्मेंस के हिसाब से उन्हें प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाएगी और इसी के आधार पर लेटर जारी होगा और बच्चों को अगली क्लास में प्रोमोट किया जाएगा।
10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए
माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षा 15 अप्रैल 1 मई तक चलेगी। 12वीं कक्षा की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी । हालांकि कोविड के खतरे को देखते हुए यह किया गया है कि बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें वहीं परीक्षा देनी होगी, बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर्स अलग से नहीं बनाए जाएंगे।
9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को देनी होगी एक्जाम
कक्षा पहली से आठवीं के बच्चों की तरह 9वीं और 11वीं के बच्चों को सुविधा नहीं मिलेगी। 9वीं और 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा ली जाएगी।