Advertisment

Chhattisgarh News: सिरपुर में विश्व संगीति कार्यक्रम का शुभारंभ, 12 देशों के वक्ता होंगे शामिल

जिले में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिनी विश्व संगीति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: सिरपुर में  विश्व संगीति कार्यक्रम का शुभारंभ, 12 देशों के वक्ता होंगे शामिल

महासमुंद। जिले में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिनी विश्व संगीति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय, सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य सिरपुर को विश्व पटल पर पहचान दिलाना  है।

Advertisment

12 देशों के वक्ता जुड़ेगें कार्यक्रम में

सिरपुर विकास प्राधिकरण के इस कार्यक्रम में 12 देशों के वक्ता शामिल हो रहे हैं। ऑनलाइन शामिल होने की व्यवस्था भी की गई है। दलाई लामा भी कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे। इस मौके पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि ये आयोजन सिरपुर को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाएगा और इसके लिए जो भी करना पड़ेगा, हम करने के लिए तैयार हैं। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कहा कि आयोजन में ऑनलाइन दलाई लामा और उनके लोग भी जुड़ रहे हैं। नागपुर और दिल्ली से वक्ता आ चुके हैं।

9 सितंबर तक चलेगा आयोजन

इस दौरान संगीति कार्यक्रम में अंचल सहित देश के विभिन्न स्थानो से अतिथि लोग पहुंचे हैं। कार्यक्रम 9 सितंबर तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में नागपुर के लेखक डॉ. सत्यजीत चन्द्रिकापुरे, ट्रेव्हल एंड टूरिज्म विभाग महाराष्ट्र डायरेक्टर डॉ. प्रियदर्शी एम खोब्रागड़े मौजूद रहे।

मल्लिकार्जुन खड़गे आज होंगे शामिल

8 सितम्बर को राज्यसभा सांसद श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में व श्री दीपक बैज सांसद तथा श्री श्यामजी चौहान निज मंदिर खाटूजी राजस्थान के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के तृतीय दिवस समारोह का समापन होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP Weather Update: मानसून मेहरबान, सुजारा बांध के दो गेट खोले, 20 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट, CM ने बुलाई बैठक

Grapeseed Oil Benefit: बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है अंगूर के बीज का तेल, जानिए

Advertisment

Viral Video: ट्रेन में सफर कर रही महिला ने बकरी का भी लिया टिकट, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

Side Effects Of Tea: चाय के दुष्प्रभाव जिनकी वजह से आपको चाय कम पीना चाहिए

छत्तीसगढ़ न्यूज, महासमुंद न्यूज, सिरपुर न्यूज, विश्व संगीति कार्यक्रम, मंत्री मोहम्मद अकबर, सिरपुर विकास प्राधिकरण, Chhattisgarh News, Mahasamund News, Sirpur News, World Music Program, Minister Mohammad Akbar, Sirpur Development Authority

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज mahasamund news महासमुंद न्यूज Minister Mohammad Akbar Sirpur Development Authority Sirpur News World Music Program मंत्री मोहम्मद अकबर विश्व संगीति कार्यक्रम सिरपुर न्यूज सिरपुर विकास प्राधिकरण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें