नई दिल्ली। (भाषा) दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एकीकृत शुद्ध लाभ मजबूत निर्यात के दम पर 1,170 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ कोविड-19 के कारण लगाए लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने के कारण केवल 395.51 करोड़ रुपये था। बजाज ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 7,386 करोड़ रुपये रही,जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,079 करोड़ रुपये थी। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही चुनौतीपूर्ण रही।
पिछली तीन तिमाही में हुए सुधार को कोविड की दूसरी लहर ने बेकार कर दिया और उसकी वजह से कई राज्यों में प्रतिबंध और आंशिक लॉकडाउन भी लगा। जिससे घरेलू स्तर पर मांग कमजोर हुई और मजबूत निर्यात से भरपाई हुई।’’ इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 10,06,014 इकाइयों की बिक्री की। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,43,103 इकाइयों की बिक्री हुई थी।