MP News: उज्जैन के शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. अर्पण भारद्वाज को गुरुवार, 3 अक्टूबर को विक्रम यूनिवर्सिटी का कुलगुरु (वाइस चांसलर) नियुक्त किया है। यह आदेश गर्वनर मंगुभाई पटेल के साइन से जारी हुए। इनकी नियुक्ति चार साल के लिए की गई है। प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने 14 सितंबर 2020 को विक्रम यूनिवर्सिटी के वीसी बने थे, उनका कार्यकाल 13 सितंबर 2024 को पूर्ण (MP News) हुआ।
साइंस कॉलेज उज्जैन के थे प्रभारी प्राचार्य
विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु बनाए गए प्रो. अर्पण भारद्वाज स्थानीय शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय (उज्जैन) के प्रभारी प्राचार्य थे। उनका कायकाल चार साल का रहेगा। मध्यप्रदेश के गर्वनर और कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रो. भारद्वाज की नियुक्ति के आदेश गुरुवार को जारी (MP News)किए।
माधव साइंस कॉलेज को दिलाया ए प्लस प्लस का दर्जा
प्रो. अर्पण भारद्वाज के प्राचार्य रहने के दौरान जुलाई 2022 में उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से सर्वोच्च ‘ए-प्लस प्लस’ ग्रेड प्राप्त हुआ। पूरे भारत में ए ग्रेड सिर्फ 28 कॉलेजों को मिला है। प्रो. भारद्वाज ने प्राचार्य पद के पहले उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक के पद का भी दायित्व निभाया है। इधर, प्रो. भारद्वाज के कुलगुरु पद के लिए नाम के आदेश होने के बाद माधव विज्ञान महाविद्यालय और विक्रम विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। शिक्षक, अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रो. भारद्वाज को बधाई दी (MP News) है।
ये भी पढ़ें: MP News: बच्ची से रेप मामले में बंद स्कूल फिर खुलेगा, डीईओ संभालेंगे कमान, कलेक्टर ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
आदेश में क्या लिखा?
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु पद के लिए राजभवन से जारी हुए आदेश कहा गया है कि मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं, मंगुभाई पटेल, कुलाधिपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एतद् द्वारा प्रो. अर्पण भारद्वाज प्राचार्य शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, (म.प्र.) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो के लिए के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का कुलपति नियुक्त करता हूं। इनकी सेवा शर्ते एवं निबंधन विश्वविद्यालय के परिनियम-1 के अनुसार शासित (MP News) होगी ।
ये भी पढ़ें: MP News: उज्जैन में वाणिज्यकर विभाग की दो महिला अफसर घूस लेते गिरफ्तार, GST नंबर देने के नाम पर मांग रही थीं रिश्वत