Advertisment

Professional Examination Board Bhopal : PEB टाल सकता है 29 जनवरी से होने वाला ग्रुप -2 एग्जाम

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board Bhopal ) 29 जनवरी से होने वाली ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4 ) परीक्षा आगे टल सकता है. इसके अलावा कुछ अन्य परीक्षा के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है।

author-image
Bansal News
Professional Examination Board Bhopal : PEB टाल सकता है 29 जनवरी से होने वाला ग्रुप -2 एग्जाम

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board Bhopal ) 29 जनवरी से होने वाली ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4 ) परीक्षा आगे टल सकता है. इसके अलावा कुछ अन्य परीक्षा के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है। वही पीईबी पूर्व में प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर चुका है। यह परीक्षा 18 जनवरी से शुरू की जानी थी। पीईबी अब तक 4 बार इस परीक्षा को स्थगित कर चुका है।

Advertisment

फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया

बार -बार परीक्षा स्थगित होने से आवेदन कर चुके अभ्यर्थी परेशान हैं। इससे पहले भी पीईबी ने 2 जनवरी को शेड्यूल जारी किया था, लेकिन परीक्षा की तैयारी ना होने के कारण से 18 जनवरी करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए साइट पर परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया।

परीक्षा को दोबारा स्थगित कर दिया गया

पीईबी के शेड्यूल के अनुसार पूर्व में यह परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से शुरू होना थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे और लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 19 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखने के बाद परीक्षा को दोबारा स्थगित कर दिया गया।

2019 में तैयार किया था ड्रॉफ्ट
प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अक्टूबर 2019 में शिक्षक भर्ती का ड्राफ्ट तैयार किया था। उक्त वर्ग 3 प्राथमिक के लिए 9 हजार 500 पद शामिल किए गए हैं। अधिकारी बार.बार इसी आधार पर भर्ती कराने के दावे कर रहे थे। बाद में बिना पद के वापस परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने पीईबी को मई में दोबारा नियम भेजे थे इसके बाद पीईबी ने जनवरी 2020 केे आवेदन प्रक्रिया शुरू की

Advertisment
News Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi PEB Professional Examination Board 29 January Group-2 exam postpone Professional Examination Board Bhopal Professional Examination Board Bhopal NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें