Chattisgarh News: मध्यप्रदेश (भोपाल) के भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. संजय तिवारी को छत्तीसगढ़ (दुर्ग) के हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आदेश पर गवर्नर की उप सचिव हिना अनिमेष नेताम जारी ने किया।
ये भी पढ़ें: CG Petrol Price: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल, लोगों को मिलेगी राहत, सरकार ने की इतने रुपये की कटौती
प्रो. संजय तिवारी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22, सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति के आदेश से की गई है। अब प्रो. तिवारी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग का कुलपति बनाया गया है। वो कार्यभार ग्रहण की तारीख से हेमचंद यादव विवि दुर्ग के कुलपति होंगे। वर्तमान में प्रो. संजय तिवारी मध्यप्रदेश के भोज ओपन यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलगुरु हैं। प्रो. संजय तिवारी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते उक्त अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान के अनुसार होगी।
CG Police Transfer: बेमेतरा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने 4 निरीक्षकों समेत 27 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
CG Police Transfer: बेमेतरा जिले में पुलिस प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 16 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। इस आदेश के तहत दो सहायक उप निरीक्षकों को थानों से रक्षित केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…