Advertisment

Black Fungus: जबलपुर में शुरू हुआ ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का उत्पादन, सीएम शिवराज सिंह ने किया शुभरंभ

Black Fungus: जबलपुर में शुरू हुआ ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का उत्पादन, सीएम शिवराज सिंह ने किया शुभरंभ Production of injection of black fungus started in Jabalpur, CM Shivraj Singh will launch

author-image
Bansal News
Black Fungus: जबलपुर में शुरू हुआ ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का उत्पादन, सीएम शिवराज सिंह ने किया शुभरंभ

जबलपुर। ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाली दवा एम्फोटेरेसिन-बी के इंजेक्शन का उत्पादन प्रदेश के जबलपुर जिले में शुरू हो गया है। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को इस इंजेक्शन की वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉन्च किया है। अब जबलुपर में ही इस इंजेक्शन का उत्पादन होने के कारण प्रदेश में इसकी कमी नहीं होगी। साथ ही इसकी कीमत भी दूसरी कंपनियों की तुलना में कम होगी। उमरिया-डुंगरिया स्थित रेवाक्योर लाइफसाइंसेज कंपनी इस इंजेक्शन का उत्पादन कर रही है। सोमवार से इसका उत्पादन शुरू हो चुका है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल तरीके से इंजेक्शन को लांच किया है।

Advertisment

कंपनी के को-फाउंडर रवि सक्सेना, डॉक्टर रवि सक्सेना और पार्टनर नीटी भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन-बी का इमलशन फॉर्मेट में इंजेक्शन तैयार किया है। कंपनी का ये खुद का प्रोडक्ट है। रॉ-मटेरियल से लेकर उत्पादन का काम कंपनी ने खुद तैयार किया है। एक वायल इंजेक्शन 50 एमजी (10 एमएल) का होगा। इसकी कीमत तीन हजार के लगभग बताई जा रही है। मई में ही इस कंपनी को इस इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस मिला था।

अब यहां ब्लैक फंगस के इस इंजेक्शन का उत्पादन शुरू हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के समय काफी दवाइयों की किल्लतें देखनी पड़ीं थी। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। ब्लैक फंगस के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन्स का उत्पादन भी प्रदेश में किया जा रहा है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1409428514923712514?s=20

अब तक जबलपुर में ही आए 200 से ज्यादा मरीज
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर में ही इस इंजेक्शन के उत्पादन से प्रदेश में काफी सुविधा रहेगी। साथ ही प्रदेशवासियों को सस्ती कीमतों पर यह इंजेक्शन मिल सकेगा। लोगों को वाजिब कीमत पर इंजेक्शन उपलब्ध रहेगा। कंपनी इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों और थोक दवा दुकानों पर सप्लाई करेगी। बता दें कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में फंगस के 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। अब भी कई मरीजों का इलाज जारी है। इस बीमारी के इलाज में सबसे बड़ी बाधा इंजेक्शन की कमी थी। हालांकि अब माना जा रहा है कि प्रदेश में उत्पादन के बाद से पर्याप्त मात्रा में यह इंजेक्शन उपलब्ध रहेगा।

Advertisment
हिंदी समाचार Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार breaking news in hindi hindi samachar latest news in hindi हिंदी न्यूज़ news in hindi india news jabalpur समाचार jabalpur news "production of black fungus injection Breaking news headlines cm will launch virtual current news in Hindi headlines in hindi live India news manufacturing of black fungus injection News India Live अभी का समाचार न्यूज़ न्यूज़ इन हिंदी" MP News Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें