Advertisment

कर्नाटक में शुरू हुई तीन और डिप्टी सीएम की नियुक्ति की कवायद, पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक में तीन और उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति को लेकर राजनीति गर्मा गई है। नियुक्तिओं की वकालत पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि आलाकमान फैसला करेगा।

author-image
Bansal News
कर्नाटक में शुरू हुई तीन और डिप्टी सीएम की नियुक्ति की कवायद, पढ़ें पूरी खबर

बेंगलुरु। Karnataka News: कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर राजनीति गर्मा गई है। नियुक्तिओं की वकालद पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस पर अंततः आलाकमान फैसला करेगा और वह फैसले का पालन करेंगे।

Advertisment

सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने शनिवार को कर्नाटक में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की पैरवी की थी और कहा था कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान के साथ इस पर चर्चा करेंगे।

सिद्धरमैया ने कहा कि यह मंत्री की निजी राय है, जो इसे पार्टी नेतृत्व के समक्ष उठाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि इस मुद्दे पर उन्हें कुछ नहीं कहना है और इस पर निर्णय लेना आलाकमान का काम है।

राजन्ना ने व्यक्त की अपनी राय- सीएम

सीएम ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है, लेकिन अंतत: फैसला आलाकमान को करना है। आलाकमान ने कहा था कि एक उपमुख्यमंत्री पर्याप्त है। उन्होंने (राजन्ना) कहा है कि वह तीन और उपमुख्यमंत्री को लेकर आलाकमान से बात करेंगे।’’

Advertisment

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। आखिरकार फैसला आलाकमान को करना है। आलाकमान जो भी फैसला लेगा, मैं उसका पालन करूंगा।’’  राजन्ना ने वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के एक-एक नेता को उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की वकालत की थी।

डीके शिवकुमार हैं एकमात्र उपमुख्यमंत्री

वर्तमान में, वोक्कालिगा समुदाय से डीके शिवकुमार एकमात्र उपमुख्यमंत्री हैं। वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं। मंत्रिमंडल के गठन के समय कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया था कि शिवकुमार ‘‘एकमात्र’’ उपमुख्यमंत्री होंगे।

इस साल मई में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए उनके और सिद्धरमैया के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। राजन्ना के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि राजन्ना द्वारा और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग में कुछ भी गलत नहीं है।

Advertisment

परमेश्वर भी मई में सरकार बनने के समय उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे। परमेश्वर ने कहा कि राजन्ना ने यह बात अच्छे इरादे से कही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर सांझा की राय-परमेश्वर

दलित समुदाय से आने वाले परमेश्वर ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और सभी समुदायों को विश्वास में लेने के लिए राजन्न अपनी राय साझा की है, लेकिन इसे लागू करना है या नहीं, यह आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।’’

ये भी पढ़ें: 

Ganesh Mahotsav 2023: खास वस्तुओं से बनी गणेश जी की मूर्ति, मटेरियल जानकर उड़ जाएंगे होश

Advertisment

CG News: बलौदाबाजार के कसडोल थाने में 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला आया सामने, पीड़ित ने SP से की शिकायत

Mohammed Siraj’s Journey: पिता ने देखा था सपना, बेटे ने किया पूरा, आसान नहीं रहा मोहम्मद सिराज का क्रिकेटर बनने का सफर

Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्‍या है इतिहास?

Ganesh Mahotsav 2023: खास वस्तुओं से बनी गणेश जी की मूर्ति, मटेरियल जानकर उड़ जाएंगे होश

Karnataka News, CM Siddaramaiah, Minister KN Rajanna, Deputy Chief Minister DK Shivakumar,कर्नाटक न्‍यूज, सीएम सिद्धरमैया, मंत्री केएन राजन्ना, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें