– कवर्धा से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट
कवर्धा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले मे आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता लगते ही जिले की लाईसेंसी बंदूकों को पुलिस थाने में जमा कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डां.अभिषेक पल्लव ने बताया है कि जिले मे कुल 327 हथियारों को लाइसेंस जारी किए गए थे।
जिसमें से लगभग 286 हथियार जमा हो चुके हैं। बाकी 41 बंदूकों को जमा कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
18 बैंकों के सुरक्षा कर्मियों को मिलेगी छूट
वहीं आचार संहिता के दौरान 41 बंदूकों में से 18 बैंकों तैनात सुरक्षा गार्डो को हथियार रखने की छूट दी गई है। जिले में आनलाइन चाकू ,धारदार हथियार मंगाने वालों के पर कर्वधा पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
साथ ही पुलिस की ओर से कहा गया है कि जिले में अगर कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार या चाकू लेकर घुमते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में पहले चरण में होगा मतदान
बता दें कि जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर पहले चरण मे मतदान होना है, इस लिहाज से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों मे चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
अब वाहनों को जांच के उपरांत ही जिले मे प्रवेश दिया जाएगा।
पुलिस ने जब्त की एक करोड़ से अधिक की राशि
पुलिस ने बताया है कि मध्यप्रदेश के बार्डर चिल्फीघाटी मे चेक पोस्ट लगाकर सघन जांच के बाद ही जिले मे प्रवेश मिलेगा।
चिल्फी चेक पोस्ट मे अब तक तीन बड़ी कार्रवाई हो चुकी हैं, जिसमें चिल्फी पुलिस के द्वारा 1 करोड़ 21 लाख की राशि जब्त की गई है।
जिले को मिली 42 सुरक्षा कंपनियां
कवर्धा पुलिस ने सुरक्षा सहयोग के लिए 42 सुरक्षा कंपनियों की मांग गई थी। लेकिन पुलिस को 4 कंपनी अभी तक मिल सकी हैं।
ऐसे में जिले के 803 मतदान केन्द्र सहित जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों मे सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
Best Places In Jamshedpur: अगर जमशेदपुर में हैं तो जरूर घूमना ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Potato Side Effect: आलू का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, इन समस्याओं को देता है बढ़ावा
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को इतने बजे तक रहेगी चतुर्दशी श्राद्ध, ये है राहुकाल का समय, रहें संभलकर
कवर्धा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ आचार संहिता, एसपी डां.अभिषेक पल्लव, Kawardha News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Code of Conduct, SP Dr. Abhishek Pallav