भोपाल। नए सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपा। उनका इस्तीफा तत्काल मंजूर भी हो गया।
शिवराज सिंह ने नए सीएम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उन्हें बहुत बहुत बधाई, उनका अभिनंदन।
इस तरह हुई विधायक दल की मीटिंग
मप्र के नए सीएम मोहन यादवा को सीएम बनाकर बीजेपी ने एक फिर से सब को चौंका दिया है। आज सोमवार शाम 4.11 बजे भोपाल में बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक शुरू हुई। सिर्फ 15 मिनट में नए मुख्यमंत्री बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक दल की बैठक आयोजित करने की प्रस्तावना बताई।
पूर्व सीएम शिवराज ने रखा था प्रस्ताव
बैठक में सीएम खट्टर ने शिवराज सिंह चौहान को मोहन यादव का नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा तो शिवराज ने नाम रखा। जैसे उनका मोहन यादव नाम सामने आया तो उन्हें खुद ही इस पर विश्वास नहीं तो पहले खड़े नहीं हुए। थोड़ी देर बाद में खड़े होकर हाथ जोड़े उन्होंने सभी का अभिवादन किया।
मोहन यादव ने कही ये बात
मोहन यादव ने कहा कि ‘भाजपा का तंत्र ही ऐसा है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जवाबदारी मिलती है। हमारी ट्रेनिंग भी ऐसी होती है कि पार्टी जो काम दे दें उसको बहुत सहजता से लेते हैं।’
यादव ने कहा- ‘मैं तो पीछे की पंक्ति में बैठकर अपना काम कर रहा था। अचानक घोषणा हुई। मैं सबका आभार मानता हूं। विकास के काम को आगे बढ़ाना ही मेरी प्राथमिकता होगी।’
मोहन यादव ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
सीएम के रूप में नाम का ऐलान होने के बाद मोहन यादव राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान उनके साथ शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और वीडी शर्मा मौजूद रहे। साथ ही तीनों पर्यवेक्षक मनोहर लाल कट्टर, डॉ के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा भी साथ रहे।
इनका बनाया गया उप मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनने और नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
ये भी पढे़ें:
Book Ticket on Whatsapp: अब वॉट्सऐप से बुक कर सकेंगे बस टिकट, जानिए कैसे
Current Affairs Quiz in Hindi: 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह