Advertisment

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के पीआरओ सावंत सस्पेंड: मंत्री ओपी चौधरी की बगैर अनुमति लगवाया था पोस्टर

CG News: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के पीआरओ सावंत सस्पेंड, मंत्री ओपी चौधरी की बगैर अनुमति लगवाया था पोस्टर

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) अमर प्रकाश सावंत को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला मंत्री ओपी चौधरी की बिना अनुमति के उनका पोस्टर लगाने से जुड़ा हुआ है।

Advertisment

[caption id="attachment_689200" align="alignnone" width="852"]publive-image इस पोस्टर को लेकर पर्यावरण संरक्षण मंडल के पीआरओ अमर प्रकाश सावंत टारगेट हो गए।[/caption]

यह है सावंत के सस्पेंशन की वजह

इस आदेश के निकलने के बाद अब चर्चा है मंत्री ओपी चौधरी का एक पोस्टर शहर में लगवाया। इस पोस्टर में पटाखे फोड़ने की समय की जानकारी दी गई थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला दिया गया था। जब मंत्री को इस पोस्टर के बारे में पता चला तो उन्होंने अफसरों की क्लास ले डाली।
इसके बाद टारगेट पर जनसंपर्क अधिकारी सावंत आ गए, इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया (CG News) गया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 83 असिस्टेंट इंजीनियर्स को मिला ज्वॉइनिंग लेटर: जल संसाधन विभाग में देंगे सेवाएं, CM ने दिए नियुक्ति पत्र

Advertisment

निलंबन आदेश में क्या लिखा ?

publive-image

आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सावंत को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यानी जीवन निर्वाह भत्ता मिलता (CG News) रहेगा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SAS अफसरों के ट्रांसफर: कई नगर निगम के कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ बदले

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news सीजी न्यूज Chhattisgarh Environment Protection Board PRO of Chhattisgarh Environment Protection Board PRO Amar Prakash Sawant suspended Amar Prakash Sawant suspended छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल पीआरओ अमर प्रकाश सावंत सस्पेंड अमर प्रकाश सावंत सस्पेंड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें