PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 (PKL 2024) सीजन 11 का आगाज 18 अक्टूबर से हैदाराबाद में होने जा रहा है। शुरुआती मुकाबले में तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच भिड़ंत से होगा। 68 दिन चलने वाली इस कबड्डी लीग में 12 टीमों के बीच हैदराबाद, नोएडा और पुणे में मुकाबले होंगे। पहले दिन दबंग दिल्ली और यू मुम्बा का भी आमना-सामना होगा।
प्रो कबड्डी लीग 2024 (PKL 2024) की शुरुआत 18 अक्टूबर से हैदराबाद में हो रही है। पीकेएल सीजन 11 शेड्यूल के मुताबिक विश्व की शीर्ष कबड्डी लीग के लीग मैचों का आयोजन तीन शहरों हैदराबाद, नोएडा और पुणे में 18 अक्टूबर से 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।
पहले दिन दो मुकाबले
PKL 2024 की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद में तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला से होन जा रही है। पीकेएल सीजन 11 के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस और उनके स्टार रेडर पवन सहरावत का सामना परदीप नरवाल से होगा, जिन्होंने बेंगलुरु बुल्स की टीम में वापसी की है। पहले दिन दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली के.सी. का सामना यू मुंबा से होगा। दोनों मैच क्रमश: रात 8 बजे और 9 बजे से खेले जाएंगे।
हैदराबाद में मुकाबले 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक
PKL2024 के मैच तीन शहरों में हो रहे हैं। सीजन 11, पहले 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद के मुकाबले नोएडा इंडोर स्टेडियम में होंगे, जो 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेले जाएंगे। तीसरा चरण 3 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया जाएगा। लीग चरण में सभी मैच के दिन डबल-हेडर मुकाबले होंगे, पहला मैच रात 8 बजे और दूसरा रात 9 बजे से शुरू होगा।
PKL 2024 का प्लेऑफ शेड्यूल बाद में होगा घोषित
पीकेएल सीजन 11 के प्लेऑफ शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी। PKL2024 में 12 कबड्डी टीमें जोरआजमाइश करेंगी। पिछले महीने हुई खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान प्रत्येक टीम के लिए PKL2024 स्क्वाड का फैसला किया गया था। पुणेरी पलटन मौजूदा चैंपियन है, जबकि पटना पाइरेट्स तीन खिताबों के साथ पीकेएल इतिहास की सबसे सफल टीम है।
इस बार की नीलामी में बना यह रिकॉर्ड
पीकेएल (PKL 2024) सीजन 11 की नीलामी 15-16 अगस्त, 2024 को मुंबई में हुई थी। इस नीलामी में कुल आठ खिलाड़ी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिके थे, जो लीग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। रेडर सचिन तंवर, जो एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं, नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिके थे, जिन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन यानी 2023 में सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मोहम्मद रेजा चियानेह सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी थे। जिन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 2.07 करोड़ रुपए में खरीदा था।
पीकेएल (PKL) इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स की टीम में वापसी हुई, जबकि पवन सहरावत तेलुगु टाइटंस की टीम में लौटे हैं। पीकेएल के सबसे सफल डिफेंडर, ईरान के फजल अत्राचली को बंगाल वॉरियर्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
PKL 2024 में भाग लेने वाली टीमें
1 बंगाल वारियर्स 2024 टीम
2. बेंगलुरु बुल्स 2024 टीम
3. दबंग दिल्ली केसी 2024 टीम
4. गुजरात जायंट्स 2024 टीम
5. हरियाणा स्टीलर्स 2024 टीम
6. जयपुर पिंक पैंथर्स 2024 टीम
7. पटना पाइरेट्स 2024 टीम
8. पुनेरी पलटन 2024 टीम
9. तमिल थलाइवाज 2024 टीम
10.तेलुगु टाइटंस 2024 टीम
11. यू मुंबा 2024 टीम
12. यूपी योद्धा 2024 टीम
प्रो कबड्डी लीग की विनर टीमें
- पीकेएल सीजन 1- जयपुर पैंथर्स
- पीकेएल सीजन 2- यू मुम्बा
- पीकेएल सीजन 3- पटना पाइरेट्स
- पीकेएल सीजन 4- पटना पाइरेट्स
- पीकेएल सीजन 5- पटना पाइरेट्स
- पीकेएल सीजन 6- बेंगलुरु बुल्स
- पीकेएल सीजन 7- बंगाल वॉरियर्स
- पीकेएल सीजन 8- दबंग दिल्ली
- पीकेएल सीजन 9- जयपुर पैंथर्स
- पीकेएल सीजन 10- पुणेरी पलटन
PKL2024 को लाइव कहां देखें
प्रो कबड्डी 2024 (PKL 2024) लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। पीकेएल सीजन 11 के मैचों का भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा। लीग के सभी मैच रात 8 और 9 बजे से खेले जाएंगे।