Advertisment

Winner Of Thomas Cup: थॉमस कप विजेता को इतने के दिए गए इनामी राशि

भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने बैंकॉक में थॉमस कप फाइनल्स में एतिहासिक खिताब जीतने वाली भारत की पुरुष टीम

author-image
Bansal News
Winner Of Thomas Cup: थॉमस कप विजेता को इतने के दिए गए इनामी राशि

नयी दिल्ली। Winner Of Thomas Cupभारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने बैंकॉक में थॉमस कप फाइनल्स में एतिहासिक खिताब जीतने वाली भारत की पुरुष टीम को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि सौंपी। बीएआई ने भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ को 20 लाख रुपये की इनामी राशि दी। भारतीय दल के स्वदेश लौटने पर शनिवार रात यहां शहर के होटल में यह पुरस्कार राशि सौंपी गई।Winner Of Thomas Cup

Advertisment

बीएआई के अध्यक्ष ने प्लेयरस को दी बधाई

वही आपको बता दें की बीएआई अध्यक्ष हिमांत बिस्व सरमा ने भारतीय टीम को उसकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। बीएआई महासचिव संजय मिश्रा के अलावा मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और बीएआई के अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे। भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर 73 साल में पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता।Winner Of Thomas Cup

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें