Advertisment

Priyanka Tweet: प्रियंका बोली 'आगरा के अस्पताल को क्लीनचिट देकर सरकार ने न्याय की उम्मीद खत्म की'

Priyanka Tweet: प्रियंका बोली 'आगरा के अस्पताल को क्लीनचिट देकर सरकार ने न्याय की उम्मीद खत्म की', Priyanka tweeted Government ended hope of justice by giving clean chit to Agra hospital

author-image
Shreya Bhatia
Priyanka Tweet: प्रियंका बोली 'आगरा के अस्पताल को क्लीनचिट देकर सरकार ने न्याय की उम्मीद खत्म की'

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की ‘मॉकड्रिल’ के कारण कई मरीजों की कथित तौर पर मौत होने के मामले में आगरा के एक निजी अस्पताल को क्लीन चिट देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों के परिजन की गुहार को अनसुना कर दिया और न्याय की उम्मीद खत्म कर दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विडंबना देखिए। खबरों के अनुसार, आगरा में अस्पताल ने मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके 'मॉकड्रिल' की और भाजपा सरकार ने क्लीन चिट देकर जांच की 'मॉक ड्रिल' कर दी। सरकार और अस्पताल: दोनों का रास्ता साफ।’’

Advertisment

publive-image

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया। गौरतलब है कि आगरा के इस मामले की जांच के लिए गठित चिकित्सकों की एक टीम ने अस्पताल को क्लीनचिट देते हुए कहा कि इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस अस्पताल में ऑक्सीन की आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे 22 मरीजों की मौत हो गई।

15 से 25 अप्रैल के बीच 16 मौतें दिखाई गईं
जांच रिपोर्ट में डेथ ऑडिट की रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है। इसमें बताया गया कि एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. त्रिलोक चंद पीपल, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. ऋचा गुप्ता और ACMO डॉ. पीके शर्मा ने अस्पताल में 15 से 25 अप्रैल के बीच होने वाली मौतों का ऑडिट किया। इस दौरान कुल 16 मौतें बताईं गई हैं। इनमें सभी मृतकों को कोरोना के साथ अन्य बीमारी भी बताई गई हैं।

Advertisment

क्या है मामला ?
7 जून को पारस अस्पताल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन का एक वीडियो सामने आया था। इसमें अरिंजय कबूल कर रहे हैं कि उन्होंने ऑक्सीजन बंद करके 5 मिनट में 22 लोगों की जिंदगी छीन ली थी। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 26 अप्रैल की रात अस्पताल में महज 3 मौतें हुई थीं। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से कोई भी जान न जाने की बात कही। लेकिन उसके बाद से अब तक 26-27 अप्रैल की रात पारस अस्पताल में जान गंवाने वाले 11 मृतकों के परिजन सामने आ चुके थे। इसके बावजूद जांच कमेटी ने इन 11 मृतकों के परिजन से बात करना जरूरी नहीं समझा।

आज की खबरें Agra Hospital Agra Hospital Clean Chit Up Government Agra Hospital Mockdrill Agra Hospital News agra hospital oxygen case Oxygen Mock Drill agra Priyanka Gandhi Vadra Attacks UP Government Shri Paras Hospital Agra uttar pradesh hospital आगरा अस्पताल आगरा की खबरें आगरा कोविड 19 अस्पताल ऑक्सीजन मॉक ड्रिल श्री पारस अस्पताल आगरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें